उत्तराखंड में इक्वाइन इंफ्लुएंजा संक्रमण को लेकर अलर्ट, 900 से अधिक घोड़े-खच्चरों की हुई जांच…….
देहरादून: हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू होने से पहले पशुपालन विभाग ने 900 से अधिक घोड़ा- खच्चरों की खून की जांच की। केदारनाथ यात्रा में पंजीकृत घोड़ा-खच्चरों के इक्वाइन इंफ्लुएंजा संक्रमण से संक्रमित होने के बाद अब हेमकुंड साहिब यात्रा को लेकर भी पशुपालन विभाग अलर्ट हो गया है।
यात्रा शुरू होने से पहले 900 से अधिक घोड़ा- खच्चरों की खून की जांच की गई है। डॉ. निधि वर्मा ने बताया कि जांच की जा रही है। अगर कोई भी घोड़ा- खच्चर संक्रमित मिला तो उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा।