उत्तराखंड में आज MDDA की बड़ी कार्यवाई, 15 बीघा प्लॉटिंग ध्वस्त, निर्माणाधीन भवन को किया सील……
देहरादून: 15 बीघा प्लॉटिंग ध्वस्त, निर्माणाधीन भवन को किया सीलIएमडीडीए ने शिमला बाइपास पर अवैध प्लॉटिंग और भवन निर्माण को लेकर की कार्रवाईIमसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने विकासनगर तहसील क्षेत्र के मेंहूवाला और बडोवाला में 15 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त किया। मेंहूवाला में अवैध रूप से बन रहे व्यावसायिक भवन को भी सील किया।
टीम ने कालोनाइजर और भवन निर्माणकर्ता को दोबारा निर्माण कार्य शुरू करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया।मंगलवार को एमडीडीए के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज के नेतृत्व में टीम ने शिमला बाइपास पर अवैध प्लॉटिंग और भवन निर्माण को लेकर कार्रवाई की। टीम सबसे पहले मेंहूवाला पहुंची। यहां तेलपुर में गुसी गली स्थित शिव मंदिर के पास महमूद खान पांच बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग कर रहे थे।
टीम ने मकानों की नींव और कच्ची सड़क को ध्वस्त कर दिया।मेंहूवाला में अवैध रूप से एक व्यावसायिक भवन का निर्माण किया जा रहा था। टीम को भवन स्वामी की जानकारी नहीं मिल पाई। भवन को सील कर दिया। इसके बाद टीम बडोवाला के लिए निकल गई।
यहां नंदा इंटरनेशन स्कूल के पास नरेंद्र सिंह बिष्ट और राजेंद्र सिंह बिष्ट 10 बीघा में अवैध प्लाटिंग कर रहे थे। प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। टीम में जेई मनीष रावत, सुपरवाइजर सतीश आदि शामिल रहे।