उत्तराखंड में आज यहाँ छात्राओं को दिया जायेगा साइबर सेक्यूरीटी का प्रशिक्षण……
देहरादून: वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, देहरादून के परिसर संस्थान महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, देहरादून में दिनांक 19 फरवरी, 2024 से कम्प्यूटर सांइस इंजी०, इलैं० काम्यू० इंजी व इलैक्ट्रिकल इंजी की छात्राओं हेतु आई०सी०टी० एकेडमी एवं हनीवेल के सौजन्य से 100 घन्टे साइबर सेक्यूरिटी ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारम्भ निदेशक प्रो० मनोज कुमार पाण्डा द्वारा किया।
प्रो० पाण्डा द्वारा कहा गया कि यह कार्यक्रम छात्राओं को साइबर सेक्यूरीटी की वर्तमान जरूरत के अनुसार रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान करेगा। हनीवेल एवं आई०सी०टी० एकेडमी के विशेषज्ञों द्वारा छात्राओं को साइबर सेक्यूरीटी में आधुनिक तकनीकी का प्रशिक्षण दिया जाना है।
इस अवसर पर संस्थान कुलसचिव श्री आयुष जोशी, प्लेसमेण्ट अधिकारी डॉ० शिल्पी मित्तल पंवार, सहायक प्राध्यापक श्री लोचन भट्ट, डॉ० अंकुर बिष्ट, व्यैक्तिक सहायक श्री नागेन्द्र सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी सम्मलित हुए।