उत्तराखंड में आज धामी कैबिनेट की बैठक, हुए ये फैसले देखिये……..

देहरादून: आज की बैठक में आए 17 मामले आए हैं। शिक्षा विभाग में सीएम के निर्देश लोक संस्कृति और राज्य आंदोलन की कहानी कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाया जाएगा।

शिक्षा विभाग के तहत 10 क्लास के बाद पॉलिटेक्निक करने को अब प्लस 12 के सैंपल समकक्ष माना

चीनी मिलो के तहत मूल्य घोषित हुआ

अगेती के लिए 375 और समान्य के लिए 365 रखा गया हैं

वरिष्ठ अधीक्षक कारागार की नियमावली बनाई गई

कार्मिक विभाग अहकारी सेवा सिथिलिकारण का सभी कर्मचारियो को मिलेगा लाभ

मुख्य व्यवस्था अधिकारी राज्य सम्पत्ति की नियमावली बनाई गई

उत्तराखंड में UPS पेंशन स्कीम को मिली मंजूरी कर्मचारियों को चुनने का होगा अधिकार

महिलाओ को मिलेगी लोन सब्सिडी, मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना

मिनिस्टटियाल सेवा में 13 कनिष्ठ सहायक के पद का हुआ सृजन

240 पद स्टाम्प और निबंधक विभाग में 29 नए पद बनाये गए

अपर पुलिस अधीक्षक के वेतनमान को लेकर नियमावली को मंजूरी

ट्रॉउट मछली को बढ़ावा देने के लिए योजना 200 करोड़ की राशि हुई मंजूर

सतर्कता विभाग में रीवालविंग फंड के उपयोग को लेकर नियमावली

पराग फार्म की भूमि सिडकुल को देने को मंजूरी।

गोला, कोसी, दबका नदी में सुरक्षा और सीमांकन के लिए जो शुल्क दिया जाता हैं उसे सशोधित किया गया हैं।

आबकारी नीति की मंजूरी, उप दुकाने नहीं खोली जाने को लेकर हुआ फैसला, साथ ही उत्तराखंड के स्कूल मंदिर के आसपास निश्चित दूरी में नहीं खोली जा सकेगी दुकान।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *