उत्तराखंड में अब युवा हो जाएं तैयार, PCS के 122 पदों पर होने जा रही भर्ती, इस दिन होगी परीक्षा…….

देहरादून: परीक्षा कैलेंडर 10 जनवरी के अनुसार पूर्व में निर्धारित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 की परीक्षा 29 जून को आयोजित की जाएगी।

युवाओं को पीसीएस अफसर बनने का अवसर मिलने जा रहा है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस के 122 पदों के लिए आयोग जल्द विज्ञप्ति जारी करेगा।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने कहा है कि शासन की ओर से विभिन्न विभागों में पीसीएस के 122 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव मिल गया है। इसमें डिप्टी कलेक्टर के तीन, डीएसपी के सात, वित्त अधिकारी के 10, सहायक निदेशक वित्त के छह, वित्त विभाग में उप निबंधक श्रेणी-2 के 12, सहायक आयुक्त राज्य कर के 13, राज्य कर अधिकारी के 17, सहायक नगर आयुक्त के सात, कार्य अधिकारी जिला पंचायत के दो, उप शिक्षा अधिकारी के 14, जिला समाज कल्याण अधिकारी के एक, अधीक्षक समाज कल्याण के तीन, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा के चार, सहायक गन्ना आयुक्त के एक, जिला परिवीक्षा अधिकारी के एक, सूचना अधिकारी के तीन, संपादक के एक, फीचर लेखक के एक, सहायक निदेशक कृषि के आठ, सहायक निदेशक सांख्यिकी के एक, खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी के दो, प्रादेशीय मौन विशेषज्ञ के दो, सांख्यिकी अधिकारी-2 के एक, सहायक निदेशक रेशम के दो पद शामिल हैं।

परीक्षा कैलेंडर 10 जनवरी के अनुसार पूर्व में निर्धारित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 की परीक्षा 29 जून को आयोजित की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *