उत्तराखंड में अब बच्चों के बस्ते का बोझ होगा कम, आज था ये कार्यक्रम…..
देहरादून: राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की अनुशंसानुसार नये शैक्षिक सत्र के प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को बस्ता रहित दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश दिए हैं।
मई माह के अंतिम शनिवार को बस्ता रहित दिवस अब 25 में को आयोजित किया जाएगा व इसी प्रकार माह जुलाई-2024 से भी निरन्तर प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को बस्ता रहित दिवस संचालित किये जाते रहेंगे। राज्य अनुसंधान एवं शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थान ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने की भी बात कही है।