उत्तराखंड में अनंत अंबानी अचानक पहुंचे ऋषिकेश, ताज होटल में रूके; साथ में भाई आकाश-पत्नी राधिका भी, ऐसा क्या था खास ?………

ऋषिकेश: उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र आकाश और अनंत अंबानी अपनी-अपनी पत्नी श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट के साथ ऋषिकेश में निजी यात्रा पर पहुंचे। उन्होंने परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में भाग लिया और यज्ञ में हिस्सा लिया। अंबानी परिवार ने स्वामी चिदानंद सरस्वती से आशीर्वाद भी लिया। उनकी यात्रा को गोपनीय रखा गया।

देश के विख्यात उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के पुत्र आकाश (Akash Ambani) व अनंत अंबानी (Anant Ambani) अपने परिवार के साथ शनिवार को निजी यात्रा में ऋषिकेश पहुंचे। इस दौरान दोनों भाई परमार्थ निकेतन भी पहुंचे और गंगा आरती व यज्ञ में भी हिस्सा लिया। रविवार दोपहर वे ऋषिकेश से रवाना हो गए।

प्रशासन से जुड़े सूत्रों के अनुसार, आकाश व पत्नी श्लोका मेहता और अनंत व पत्नी राधिका मर्चेंट शनिवार दोपहर टिहरी जिले के बयासी स्थित ताज होटल में ठहरे। शाम को वे परिवार के साथ परमार्थ निकेतन पहुंचे और दो घंटे की भव्य गंगा आरती में शामिल हुए।

यज्ञ में शामिल हुआ अंबानी परिवार
उन्होंने सुख-समृद्धि की कामना के लिए यज्ञ में भी हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने संस्था के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से भेंट की और आशीर्वाद लिया। यहां से वे वापस अपने होटल के लिए निकले और होटल में रात बिताई।

परिवार ने ऋषिकेश के नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद लिया। वहीं, अनंत व आकाश की यात्रा को पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने गोपनीय रखा। मीडिया को भी उनके दौरे की भनक लगने नहीं दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *