उत्तराखंड के हरिद्वार में जाम खुलवा रही थी पुलिस, गलत गाड़ी लगाने वाले ने पुलिस से की अभद्रता, कहा “तेरे से जो होता है कर ले वीडियो वायरल……
हरिद्वार: इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों के हरिद्वार आने व जाने से मुख्य मार्ग “हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग” पर जबरदस्त ट्रैफिक का दबाव रहा। अगर दो-चार मिनट ट्रैफिक रुक जाए तो सैकड़ो की संख्या में गाड़ियों की लाइन लग जाती है। ऐसे में इतनी गर्मी में यातायात व्यवस्था बनाए रखना पुलिसकर्मियों के लिए चुनौती है।
भारी ट्रैफिक दबाव के बीच हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अति व्यस्त हरिलोक तिराहे पर मेरठ के यात्री ने गलत तरीके से गाड़ी खड़ी कर दी जब वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा गाड़ी का चालान किया गया तो यात्री अपनी गलती मानने के बजाय पुलिस कर्मियों पर एकदम से भड़क गया और बेहद अभद्र भाषा में बात करने लगा और अचानक से पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी।
धमकी देते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी से कहा “तेरे से जो होता है कर ले”
आप यात्रा करने आए हैं, पिस्टल भी साथ लेकर चल रहे है लेकिन लाइसेंस भी नही दिखा पा रहे हैं उल्टा पुलिस के साथ मारपीट/अमर्यादित भाषा बोल रहे है।
उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।
…जबकि कुछ लोग पुलिस को ही दोषी ठहरा रहे हैं और घटना को दूसरा रुप देने की कोशिश कर रहे हैं।