उत्तराखंड के हरिद्वार में आज रोड़ शो करेंगे सीएम धामी, यातायात प्लान जारी……
हरिद्वार: भगत सिंह चौक से सेक्टर एक शिवमूर्ति चौक भी यातायात बंद रहेगा। शिवालिकनगर जाने के लिए भगत सिंह चौक सेक्टर दो बैरियर शिवमूर्ति चौक से होते हुए मध्य मार्ग से जाएंगे। पुराना रानीपुर मोड़ अंडर पास से भगत सिंह चौक मार्ग पर आवाजाही नहीं होगी। सभी वाहन रानीपुर मोड़ से होते हुए अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे।ऋषिकुल मैदान में सोमवार होने वाले नारी शक्ति सम्मेलन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।
कार्यक्रम में जिले भर से हजारों महिलाओं, भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने के साथ ही मुख्यमंत्री का रोड़ शो भी निकलेगा। इसलिए शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस ने यातायात प्लान लागू किया है। सुबह सात बजे से लेकर कार्यक्रम खत्म होने तक शहर में भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
यातायात प्लान के तहत श्यामपुर-नजीबाबाद मार्ग से आने वाली बस चंडीघाट चौकी, शंकराचार्य चौक फ्लाईओवर से होते हुए, सिंहद्वार फ्लाईओवर से होते हुए, हरिलोक तिराहा, रानीपुर झाल, ख्याति ढाबा, भेल तिराहा, सलेमपुर पिकेट, गैस प्लांट तिराहा, शिवालिकनगर, मध्य मार्ग से होते हुए टिबड़ी तिराहा, भगत सिंह चौक से होकर भेल सेक्टर दो मार्ग पर बने मैदान में पार्क होगी।नारसन-मंगलौर-रूड़की से आ रही बस भी कोर कालेज से, ख्याति ढाबा, भेल, सलेमपुर पिकेट, गैस प्लांट, शिवालिक नगर, भेल मध्य मार्ग से होते हुए, टिबड़ी तिराहा, भगत सिंह चौक से होकर भेल सेक्टर दो से पहले पार्किंग में पार्क होगी।
पथरी, खानपुर, लक्सर मार्ग से आने वाली बसें पथरी, जगजीतपुर, देशरक्षक तिराहा, सिंहद्वार सर्विस लेन, हरिलोक तिराहा, ख्याति ढाबा, भेल तिराहा, गैस प्लांट, शिवालिक नगर, भेल मध्य मार्ग, टिबड़ी, भगत सिंह चौक से होते हुए भेल सेक्टर सेक्टर दो मार्ग पर पार्किंग में पार्क होगी।मंडावर-भगवानपुर, बहादराबाद से जाने वाले वाहन भी इस मार्ग से होते हुए पहुंचकर पार्क होगी। स्कूली बच्चों की बसों का रूट-स्कूली बच्चों की रैली की बसें ऋषिकुल मैदान की सरकारी पार्किंग में पार्क होंगे। जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद, पार्षदों के वाहन ऋषिकुल पार्किंग में पार्क होंगे।
सरकारी वाहन शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक, देवपुरा चौक से होते हुए ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज मैदान में पार्क होंगे। दिल्ली से आ रही रोड़वेज बसें सिंहद्वार चौक, प्रेमनगर आश्रम चौक, शंकराचार्य चौक, देवपुरा चौक होते हुए रोड़वेज बस स्टैंड पहुंचेगी और इसी मार्ग से वापसी होगी। देवपुरा चौक से लेकर ऋषिकुल तिराहा अंदर से ऋषिकुल हाईवे तक रोड़वेज-प्राईवेट बसें प्रतिबंधित रहेगी।
रोड शो के दौरान ये रहेगी व्यवस्था
मुख्यमंत्री धामी का रोड़ शो निकलने के दौरान देवपुरा चौक से लेकर पुराना रानीपुर मोड़ तक यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। रोड़वेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए प्रेमनगर आश्रम चौक, शंकराचार्य चौक,चंडीचौक, वाल्मीकि चौक से होते हुए जाना होगा, इसी मार्ग से वापसी होगी।
भगत सिंह चौक से सेक्टर एक शिवमूर्ति चौक भी यातायात बंद रहेगा। शिवालिकनगर जाने के लिए भगत सिंह चौक, सेक्टर दो बैरियर, शिवमूर्ति चौक से होते हुए मध्य मार्ग से जाएंगे। पुराना रानीपुर मोड़ अंडर पास से भगत सिंह चौक मार्ग पर आवाजाही नहीं होगी। सभी वाहन रानीपुर मोड़ से होते हुए अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे।