उत्तराखंड के हरिद्वार में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू, आने से पहले जरूर पढ़ लें खबर, वरना झेलेंगे परेशानी…….
देहरादून: रूट प्लान को सोमवार से लागू कर दिया गया है। कांवड़ यात्रियों का दबाव अधिक बढ़ने पर हल्के वाहन को लेकर भी डायवर्जन की व्यवस्था लागू की जाएगी।
सोमवार से कांवड़ मेले की शुरुआत होने के साथ ही यातायात रूट डायवर्जन प्लान भी लागू कर दिया गया है। रात 12 से 3 बजे तक हाईवे पर भारी वाहन चल सकेंगे। इसके अलावा चंडी चौक से वाल्मीकि चौक व शिवमूर्ति चौक तक और यहां हरकी पैड़ी और भीमगोडा बैरीयर से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा।
इन जगहों से आने वाले वाहन इस तरह आएंगे
– दिल्ली से देहरादून-ऋषिकेश और पर्वतीय क्षेत्र के लिए अब दिल्ली, रामपुर तिराहा, देवबंद, गांगलहेडी, छुटमलपुर, बिहारीगढ़ होते हुए जाना होगा, वापसी भी इसी मार्ग से होगी।
– नारसन में प्रवेश करने के बाद दिल्ली से देहरादून-ऋषिकेश जाने के लिए बिझौली,एनएच344, भगवानपुर,मंडावर, छुटमलपुर, बिहारीगढ़ होते हुए जाना होगा।
– हरियाणा-सहारनपुर से देहरादून-ऋषिकेश के लिए जाने वाले वाहन छुटमलपुर, बिहारीगढ़ होते हुए आ जा सकेंगे।
– पंजाब-हरियाणा से नजीबाबाद-कोटद्वार व कुमांऊ जाने वाले वाहन दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर बाईपास से होते हुए बिलासपुर तिराहा, बिजनौर होते हुए पहुंचेंगे और वापस भी यहां से ही होगे।
– नारसन से नजीबाबाद-कोटद्वार जाने के लिए नगला इमरती, मैटाडोर तिराहा लक्सर, बालावाली होते हुए जाना होगा।
– हरियाणा, सहारनपुर से नजीबाबाद-कोटद्वार जाने के लिए छुटमलपुर, मण्डावर, भगवानपुर, सालियर, बिझौली एन344, नगला इमरती, मैटाडोर तिराहा लक्सर, बालावाली होते हुए जाना होगा, यहां से ही वापसी होगी।
– ऋषिकेश-देहरादून से नजीबाबाद जाने के लिए नटराज चौक, गौराज देवी, पुराना रेलवे स्टेशन, कोयल घाटी, एम्स तिराहा, बैराज, चीला मार्ग, चण्डी चौकी, 4.2 तिरछा पुल, श्यामपुर होते हुए जाना होगा।
– चारधाम यात्रा के लिए नजीबाबाद-दिल्ली से जाने वाले वाहन श्रीनगर, पौडी, कोटद्वार, नजीबाबाद, बिजनौर, बिलासपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर बाईपास होते हुए जा सकेंगे।
-दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आ रहे वाहन मंगलौर, नगला इमरती, लण्ढौरा, लक्सर, सुल्तानपुर, फेरूपुर, जगजीतपुर, एसएम तिराहा, शनि चौक, मातृसदन, शमशानघाट पुल होते हुए बैरागी कैंप पार्किंग में पार्क होंगे।
– यमुनानगर-सहारनपुर से आ रहे वाहन एनएच344 भगवानपुर, सालियर हाईवे, बिझौली, नगला इमरती, लण्ढौरा, लक्सर, सुल्तानपुर, फेरूपुर, जगजीतपुर, एसएम तिराहा, शनि चौक, मातृसदन, शमशान घाट पुल होते हुए बैरागी पार्किंग पहुंच सकेंगे।
– नजीबाबाद की तरफ से हरिद्वार आने वाले वाहन चिडियापुर, श्यामपुर, 4.2 तिरछा पुल होते हुए गौरीशंकर- नीलधारा पार्किंग पहुंचेंगे
– देहरादून से हरिद्वार आने वाले वाहन भानियावाला फ्लाई ओवर, नेपाली तिराहा, रायवाला, सप्तऋषि होते हुए लालजीवाला पार्किंग में पहुंचेंगे।
– ऋषिकेश-पर्वतीय क्षेत्रों से यहां आ रहे वाहन ऋषिकेश, नटराज चौक, गौरा देवी चौक, पुराना रेलवे स्टेशन, कोयल घाटी, एम्स, बैराज, चीला मार्ग, हनुमान मंदिर तिराहा होते हुए नीलधारा और गौरीशंकर पार्किंग में पार्क होंगे।
– रूडकी से आ रहे वाहन बौंगला बाईपास, ख्याति ढाबा, हरिलोक, गुरूकुल कांगडी, सर्विस लेन, सिंहद्वार, देशरक्षक, बूढ़ीमाता तिराहा, श्रीयंत्र पुल, शमशानघाट पुल होते हुए बैरागी कैंप पार्किंग पहुंचेंगे।
रोडवेज बसों के लिए ये रहेगी व्यवस्था
– देहरादून-ऋषिकेश से आ रही रोडवेज-प्राईवेट बस हाईवे से होते हुए सीधे मोतीचूर पार्किंग तक आ जा सकेगी।
– देहरादून-ऋषिकेश से मुरादाबाद, काशीपुर, नैनीताल जाने वाली रोडवेज बसें नेपाली तिराहा, रायावाला, सप्तऋषि, दूधाधारी तिराहा, चण्डीपुल, श्यामपुर, चिडियापुर होते हुए जाएगी।
– नजीबाबाद से आने वाली बस चिडियापुर, श्यामपुर, 4.2 तिराहा पुल होते हुए गौरीशंकर और नीलधारा पार्किंग पहुंचेगी।
– नजीबाबाद से देहरादून-ऋषिकेश जाने वाली रोडवेज बसें चिडियापुर, श्यामपुर, 4.2 तिरछा पुल, चंडीचौक, दूधाधारी तिराहा, सप्तऋषि, नेपाली फार्म तिराहा होते हुए जाएगी।
– दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से आ रही रोडवेज बस सीधे हाईवे से होते हुए ऋषिकुल मैदान में बने अस्थाई बस स्टैंड पहुंचेगी।
-. देहरादून से दिल्ली आने जाने के लिए रोडवेज बस मोहंड, छुटमलपुर होते हुए रवाना होगी।
– हरिद्वार, नजीबाबाद मार्ग पर कांवडियों का अधिक दबाव होने पर देहरादून-ऋषिकेश से मुरादाबाद, काशीपुर जाने क के लिए बसें देहरादून से मोहंड, गागलहेडी,देवबंद हाईवे से होते हुए मुजफ्फरगनर, जानसठ, मीरापुर, बिजनौर, नहटौर, धामपुर होते हुए आ जा सकेगी।
पैदल कांवड़ यात्री यहां से होकर गुजरेंगे
– मेरठ मुजफ्फरनगर जाने के लिए पैदल कांवड़ यात्री हर की पैडी से गंगाजल लेकर रोडीबेलवाला रैंप, केशव आश्रम तिराहा, ओमपुल, रेगुलेटर पुल, शंकराचार्य चौक सेगंगनहर पटरी, सिंहद्वार चौक, आर्य नगर, लालपुल, जटवाड़ा पुल से गंगनहर पटरी होते हुए रवाना होंगे।
– नजीबाबाद की तरफ जाने के लिए सीसीआर चौक से बाई तरफ दीनदयाल पार्किंग अंडर पास, आस्था पथ,आनन्द वन समाधी पार्किंग, रोड़ीबेलवाला चौकी, सर्विस रोड से होते हुए चंडी चौक, 4.2 तिरछा पुल से होते हुए नहर पटरी मार्ग से रसियाबड़ होते हुए जांएगे।
– देहरादून-ऋषिकेश की तरफ जाने वाले पैदल कांवड यात्री हर की पैडी, भीमगोडा बैरियर, खडखडी चौकी, सूखीनदी बैरियर से दुधाधारी तिराहे होते हुए जा सकेंगे।
भारी वाहन यहां रोके जाएंगे
– मुरादाबाद, काशीपुर, नैनीताल से आने वाले भारी वाहन धामपुर, नहटौर, बिजनौर, मीरापुर, जानसठ, मुजफ्फरनगर, देवबन्द, गांगलहेडी, मंडावर होते हुए सिडकुल रोके जाएंगे, वापसी भी यहां से ही होगी।
-मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद से आने वाले भारी वाहन चिडियापुर व कांगडी पार्किंग में पार्क होंगे।
– दिल्ली-मेरठ से आ रहे भारी वाहन नारसन बार्डर, देवबंद तिराहा, बिजौली, देहरादून बाईपास पर पार्क होंगे।
– रूड़की से आ रहे भारी वाहन कोर कालेज के पास हाईवे पर ट्रक लेन-बाई तथा सर्विस रोड पर व ख्याति ढाबा (बहरादराबाद) के पास पार्क होंगे।
– लक्सर से आ रहे भारी वाहन फेरूपुर चौकी के सामने सरकारी इण्टर कॉलेज के मैदान तथा जगजीतपुर चौकी के पास पार्क होंगे।
– देहरादून से आ रहे भारी वाहन लाल तप्पड़ में पार्क होंगे।
– ऋषिकेश से आ रहे भारी वाहन नेपाली तिराहा से डायवर्ट कर लालतप्पड में पार्क कराएं जाएंगे।
– हरियाणा-सहारनपुर से आ रहे भारी वाहन भारी वाहन मंडावर चौकी के पीछे सर्विस लेन, मंडावर से आगे रायपुर में सर्विस लेन में पार्क होंगे।
ऑटो-विक्रम ई-रिक्शा के लिए प्लान
– देहरादून्-ऋषिकेश से आ रहे ऑटो-बिक्रम दूधाधारी अंडर पास से पहुंचकर वापस मोतीचूर पार्किंग पहुंचेंगे।
– ज्वालापुर-भेल की तरफ से आने वाले ऑटो-विक्रम तथा ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से वापस तुलसी चौक, देवपुरा तिराहे पहुंचेंगे।
– जगजीतपुर से आने वाले ऑटो-विक्रम तथा ई-रिक्शा सिंहद्वार तक आ जा सकेंगे।
– कनखल से आने वाले ऑटो-विक्रम तथा ई-रिक्शा शंकराचार्य चौक तक आ जा सकेंगे।
– हिलबाईपास से आने वाले ऑटो-विक्रम तथा ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे तक आ जा सकेंगे।
यहां पार्किंगों में खड़े किए जाएंगे वाहन
– ऋषिकुल मैदान- रोडबेज बस।
– हरिराम इण्टर कॉलेज पार्किंग – प्राइवेट बस।
– बैरागी कैंप में भारी, हल्के वाहन और दोपहिया वाहन पार्क होंगे।
– पंडित दीनदयाल पार्किंग में हल्के वाहन और दोपहिया वाहन पार्क होंगे।
– पंतद्वीप पार्किंग में हल्के वाहन और दोपहिया वाहन पार्क होंगे।
– चमगादड़ टापू पार्किंग में ट्रैक्टर ट्रॉली, बस, कार, मोटरसाईकिल पार्क होंगे।
– अलकनन्दा गढ्ढा पार्किंग में हल्के वाहन-दोपहिया वाहन
– मोतीचूर पार्किंग में रोडवेज बस
– सर्वानन्द घाट पार्किंग में हल्के वाहन-दोपहिया वाहन
– नीलधारा पार्किगं नजीबाबाद में हल्के वाहन रोडवेज बसें
– गौरीशंकर पार्किगं में हल्के वाहन और रोडवेज बस
– लालजीवाला पार्किंग में देहरादून, ऋषिकेश से आने वाले छोटे बड़े वाहन
– रोडीबेलवाला पार्किंग में दोपहिया वाहन।
इन पार्किंगों में ऐसे आ जा सकेंगे
– अलकनंदा गढ्ढा पार्किंग में वाहन अलकनंदा होटल से प्रशासनिक मार्ग होते हुये कराया जायेगा तथा इनकी वापसी ललतारो पुल से चंडीचौक होते हुए होगी।
– रोडीबेलवाला पार्किंग में वाहन अलकनन्दा होटल कट से प्रशासनिक मार्ग से होते पहुंचेंगे। निकासी प्रशासनिक मार्ग होते हुये ललतारौपुल से चंडीघाट चौक होते हुए होगी।
– पंतद्वीप पार्किंग में गेट नंबर एक एंट्री होगी और वापसी निकास द्वार से हनुमान वाटिका, कैटल अंडर पास से होते हुए होगी।
– चमगादड टापू पार्किंग में आने वाले वाहन जयरामआश्रम मोड से होते हुए पहुंचेंगे और वापसी हनुमान वाटिका, कैटल अंडर पास से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर होगी।
– आयरिश पुल पर अधिक दबाव बढने की स्थिति में रोडीबेलवाला, अलकनंदा गढ्ढा पार्किंग के वाहनों को आनंद वन समाधि कट से दाहिने सर्विस लेन से चंडीचौक अंडर पास से होते हुए सर्विस लेन से फ्लाई ओवर (आयरिश पुल) भेजा जाएगा।