उत्तराखंड के हरिद्वार नगर निकाय रिजल्ट: BJP और कांग्रेस के प्रत्याशियों में लगी होड़, जानें किस वार्ड से कौन जीता…….

हरिद्वार: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. हरिद्वार के 14 नगर निकायों में काउंटिंग जारी है. इस बीच काउंटिंग शुरू होने के 2 घंटे के अंदर ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने अपनी जात का खाता खोल दिया है. बीजेपी के तीन प्रत्याशियों ने नगर निगम हरिद्वार में वार्ड मेंबर का चुनाव जीत लिया है.

हरिद्वार में बीजेपी ने जीत से खोला खाता: हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 1 से भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से चुनाव जीत गए हैं. वार्ड नं 2 पर भी बीजेपी ने कब्जा जमाया है. वार्ड नंबर 2 से भाजपा की सुनीता देवी विजयी हुई हैं. वार्ड नंबर 3 पर भी बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. वार्ड नंबर 3 से भाजपा के सूरज विजय हासिल करने में कामयाब हुए हैं. वार्ड नंबर 6 से भाजपा प्रत्याशी सुमित चौधरी चुनाव जीते हैं.

कांग्रेस की झोली में आई सीटें: कांग्रेस ने भी जीत का श्रीगणेश कर दिया है. हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 4 कांग्रेस ने पहली जीत हासिल की है. यहां कांग्रेस के महावीर वशिष्ठ चुनाव जीते हैं. वार्ड नंबर 8 से हिमांशु गुप्ता ने कांग्रेस को जीत दिलाई है. हरिद्वार जिले में कुल 14 नगर निकायों की रिजल्ट आज आने हैं.

इस जिले में हरिद्वार और रुड़की नगर निगम के साथ 12 नगर पालिकायों और नगर पंचायतों में मेयर और अध्यक्ष पद के लिए 121 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज हो रहा है. इसके साथ ही 1147 सभासदों/सदस्यों की जीत हार भी आज घोषित होगी. वार्ड नंबर 9 से सोहित सेठी ने कॉन्ग्रेस जीत की हासिल की है।

मेयर पद के लिए बीजेपी-कांग्रेस में है मुकाबला: हरिद्वार नगर निगम में मेयर पद पर मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर है. यहां बीजेपी की किरन जैसल मैदान में हैं तो कांग्रेस की अमरीश बालियान से उनका मुकाबला है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *