उत्तराखंड के बद्रीनाथ उपचुनाव में बीजेपी को राहत, निर्दलीय वीरेंद्र पाल भंडारी को मनाया…..
देहरादून: बद्रीनाथ विधानसभा में बीजेपी को मिली बड़ी सफलता, बीजेपी के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह भंडारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भर दिया था परचा रिश्ते में वो बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के भाई भी हैं ऐसे में सीएम पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के प्रयासों से वीरेंद्र भंडारी ने चुनाव ना लड़ने का फैसला लिया हैं जिसके बाद बीजेपी ने राहत की सांस ली।
भाजपा के पोखरी मण्डल के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल भण्डारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से से भेंट कर अपने कुछ विषयों को एवं नाराजगी को उनके समक्ष व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष से मिलने के पश्चात वीरेंद्र पाल भंडारी ने पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता का भाव व्यक्त करते हुए पार्टी प्रत्याशी को अपना पूर्ण समर्थन एवम सहयोग देने का वचन दिया।
बीजेपी अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा वीरेन्द्र पाल भण्डारी के सकारात्मक सुझावों पर अपनी सहमति देने पर उनके निर्णय की सराहना की।