उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार को लेंगे शपथ , साथ मे ये मंत्री भी लें सकते हैं शपथ….
देहरादून : उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में नहीं होगा किसी चेहरे का बदलाव तीरथ मंत्रिमंडल के मंत्रियों को ही कंटिन्यू करने की संभावना सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत यशपाल आर्य , रेखा आर्य , धन सिंह रावत , बिशन सिंह चुफाल , गणेश जोशी , सुबोध उनियाल , स्वामी यतिस्वरानंद , अरविंद पांडे , बंशीधर भगत ही बनाए जा सकते हैं मंत्री विभागों में भी फेरबदल की संभावना नहीं माना जा रहा है।
उत्तराखंड सरकार का नया मंत्रिमंडल-
तीरथ सरकार में जो मंत्री जो विभाग संभाल रहा था उसे वही विभाग दिया जाएगा क्योंकि मात्र 3 महीने पहले ही विभागों में काम करना शुरू किया है मंत्रियों ने अब इनमें से कोई खुद ही मंत्री बनने में असमर्थता जता दे वो अलग बात है लेकिन पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्र बताते हैं की जो मंत्री पिछली सरकार में थे वही पुष्कर धामी की सरकार में मौजूद रहेंगे।