उत्तराखंड के केदारनाथ क्षेत्र में दुकानदार सीएम धामी को देखकर बोला, 31 साल की दुकानदारी में ऐसा सरल-सौम्य ग्राहक नहीं देखा…….

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सादगी की मुरीद हो गई। गुप्तकाशी की एक दुकान में बेहद सादगी के साथ जैकेट खरीदने पहुंचे सीएम धामी को देखकर न सिर्फ दुकानदार और आसपास के लोग चौंक गए, बल्कि उनके सरल व्यवहार को करीब से देखकर गदगद भी नजर आए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुप्तकाशी बाजार में शॉपिंग कर पहाड़ के प्रति अपनत्व की भावना भी जगजाहिर कर दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ के बाजार हमारे गांव और कस्बों की आर्थिकी की रीढ़ हैं। इन्हें वोकल फॉर लोकल की अवधारणा के साथ मजबूत बनाने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को केदारनाथ उप चुनाव को लेकर गुप्तकाशी पहुंचे थे। यहां राजनीतिक कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री धामी कालीमठ मंदिर में दर्शन को गए। दर्शन कर लौटते वक्त अचानक मुख्यमंत्री ने गुप्तकाशी बाजार में अपनी फ्लीट रुकवाई और सीधे कपड़ों की दुकान में पहुंच गए। मुख्यमंत्री को आते देख दुकानदार अपने काउंटर से मुख्यमंत्री का स्वागत-सत्कार करने लगे। मुख्यमंत्री ने दुकानदार की कुशलक्षेम पूछी और एक जैकेट दिखाने को कहा।

कुछ देर तक तो दुकानदार हैरान रह गया। लेकिन, जब मुख्यमंत्री के स्टाफ भी पीछे से दुकान पहुंचे तो मुख्यमंत्री ने जैकेट देखनी शुरू कर दी। इस दौरान दुकानदार ने मुख्यमंत्री से चाय पीने का अनुरोध किया तो उन्होंने इसे सहज स्वीकार किया। मुख्यमंत्री धामी ने जैकेट खरीदकर दुकानदार को जैकेट के दाम चुकाए और धन्यवाद दिया।

इस दौरान दुकानदार प्रदीप कुमार ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि 31 साल की दुकानदारी में इतने सरल, सौम्य और सादगी वाले नेता नहीं देखे। आसपास के लोग भी मुख्यमंत्री के इस मिजाज को देखकर प्रसन्न नजर आए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *