उत्तराखंड की राजधानी के परेड मैदान में आयुर्वेद सम्मेलन में आज हो गया बड़ा हादसा, लग गई आग, आग को समय रहते काबू कर लिया……
देहरादून: देहरादून में 4 दिनों तक चलने वाला 10वीं विश्व आयुर्वेदिक कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो में अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला। आज दूसरे दिन एक्सपो के किचन में आग लग गई। आग लगने से एक्सपो में अफरातफरी मच गई। आग को समय रहते काबू कर लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
उस वक्त आसपास के पंडाल में सैकड़ों लोग मौजूद थे।गौरतलब है कि राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में यआयोजन किया गया है जो चार दिनों तक चलेगा इसका उद्घाटन कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने किया था।
कल भी 4 दिनों तक चलने वाला 10वीं विश्व आयुर्वेदिक कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो में अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला था । आधी- अधूरी तैयारी के बीच इस एक्स्पो का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा उद्घाटन किया गया। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री खेल विभाग में मल्टीपरपस हॉल में एक्सपो का उद्घाटन कर रहे थे। दूसरी तरफ एक्सपो को लेकर सजावट, रंगाई और तैयारी चल रही थी।
एग्जीविशन पंडाल की भी तैयारी पूरी नहीं हो पाई थी। इस दौरान लगातार तैयारी अलग-अलग पंडालों में होती रही..कर्मचारी लगातार भागदौड़ करते दिख रहे थे।