उत्तराखंड की राजधानी के इस प्रसिद्ध स्कूल में मिला डेंगू का लार्वा, नगर निगम ने ठोका एक लाख का जुर्माना…….

देहरादून: देहरादून नगर निगम के स्वास्थ्य अनुभाग की टीम ने शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित सेंट जोसेफ स्कूल परिसर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान गमलों में डेंगू का लार्वा पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि गुरुवार को भी यहां नगर निगम प्रशासक और नगर आयुक्त के निर्देश पर निरीक्षण के लिए सफाई इंस्पेक्टर मौके पर गए थे। लेकिन स्कूल में उन्हें एंट्री नहीं दी गई। लिखित रूप से अनुमति लेने को कहा गया। इसके बाद टीम शुक्रवार को अनुमति लेकर फिर से सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची।

स्कूल परिसर में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली। गमलों में जमा पानी में डेंगू का लार्वा पाया गया, जिस पर स्कूल प्रबंधन पर एक लाख का जुर्माना लगाते हुए राशि तीन दिन में नगर निगम के कोष में जमा करने के निर्देश दिए गए।

दून अस्पताल में प्राचार्य डॉ. गीता जैन, एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने डेंगू को लेकर डॉक्टर और कर्मचारियों संग बैठक की। डॉ. जैन ने डेंगू मरीजों के इलाज को पर्याप्त बेड, जांच और प्लेटलेट्स की पूरी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि डेंगू मरीजों के लिए 50 बेड आरक्षित हैं। फिलहाल एक मरीज भर्ती है। मरीज बढ़ने पर और बेड बढ़ा दिए जाएंगे। इस दौरान डिप्टी एमएस डॉ. धनंजय डोभाल, सेंट्रल लैब इंचार्ज डॉ. निधि नेगी आदि मौजूद रहे।

राजधानी के कई इलाकों में लोग घर के खराब फर्नीचर आदि सड़क किनारे फेंक रहे हैं। इनको अनुबंधित कंपनियां भी नहीं उठा रही हैं। इस प्रकरण में सहायक नगर आयुक्त एसपी जोशी ने निरीक्षण के दौरान लोगों को चेतावनी दी कि नगर निगम सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी सफाई व्यवस्था की निगरानी कर रहा है।

ऐसे में सफाई को लेकर लापरवाही बरतने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी और नगर आयुक्त के निर्देशानुसार, सफाई सुपरवाइजरों को सड़क किनारे और सार्वजनिक जगह सफाई करवाने को कहा।

डीएम ने अपील की कि लोग डेंगू में चिकित्सकीय परामर्श के लिए टोल फ्री नंबर-18001802525 पर संपर्क कर सकते हैं। सफाई और अन्य शिकायतों के लिए दून नगर निगम और आपदा कंट्रोल रूम के नंबर 0135 2652571, 9084677355 और 9259412340 पर संपर्क किया जा सकता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *