अब सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, UPS को लेकर जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन….

दिल्ली: मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लागू करने की योजना बनायी है। हालांकि इस योजना को 1 अप्रैल 2025 से लागू किया जाने वाला था लेकिन अब खबर आ रही है कि इसे साल 2025 से पहले ही लॉन्च किया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि इस फेस्टिव सीजन के दौरान 15 अक्टूबर 2024 को यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर केंद्र सरकार नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। इस न्यू पेंशन योजना सरकार की बड़ी प्राथमिकताओं में से एक हैं और अब सरकार इसे जल्द ही अंतिम रुप दे सकती है, जिससे लाखों सरकारी कर्मचारियों को भारी लाभ हो सकता है।

एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर कैबिनेट सचिव टीवी सोमानाथन लगातार अलग अलग मंत्रालयों और विभागों के साथ बैठकों का दौर जारी है, जिससे इस न्यू पेंशन योजना को आसानी से लागू किया जा सकता हैं। आपको बता दें कि वित्त सचिव रहते हुए टीवी सोमानाथन ही उस कमिटी के अध्यक्ष थे, जिसे नेशनल पेंशन स्कीम की समीक्षा करने जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। सोमनाथन की सिफारिशों के आधार पर ही सरकार यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लाने का निर्णय लिया है।

कैबिनेट ने दी मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 अगस्त, 2024 को कैबिनेट बैठक रखी गई थी। इस बैठक में इस न्यू पेंशन स्कीम पर मुहर लगायी थी। इस योजना को लागू करने के फैसले से सरकारी कर्मचारियों को फायदा हो सकता है। सरकार ने इस बैठक में इस नई पेंशन स्कीम को लॉन्च करने का फैसला लिया था।

NPS से कैसे अलग है UPS
यूनिफाइड पेंशन स्कीम में सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट से पहले की 12 महीने की बेसिक सैलेरी+डीए का जो औसत बनेगा वही एश्योर्ड पेंशन के रुप में दिया जाएगा। इस न्यू पेंशन योजना में सरकारी कर्मचारियों को पेंशन फंड में अपना योगदान देना होगा। इस न्यू पेंशन स्कीम में एनपीएस की तरह ही अपने बेसिक पे और डीए का 10 फीसदी पेंशन फंड में देना होगा। इस नई पेंशन योजना में सरकार कर्मचारी के लिए पेंशन अपनी तरफ से 18.5 फीसदी का योगदान देने वाली है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *