आज 27 नवंबर 2025 दिन गुरुवार, क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे, जानिए अपना राशिफल…..
मेष राशि
कल के दिन दिन घरेलू खुशी बढ़ाएगा. घर में नए मेहमान का योग है और परिवार संग समय अच्छा बीतेगा. कामकाज की टेंशन कम होगी और कोई इच्छा पूरी होकर मन हल्का करेगी. बोलचाल में सावधानी ज़रूरी है, वरना बात बिगड़ सकती है।
वृषभ राशि
सुविधा और आराम में बढ़ोतरी दिखेगी. पारिवारिक तनाव घटेगा, लेकिन काम अधिक रहने से थकान रहेगी. पुराने दोस्त से मुलाकात मन खुश करेगी. माता-पिता के साथ ज़रूरी चर्चा होगी।
मिथुन राशि
पुराने रुके कार्य आगे बढ़ेंगे. किसी गलती का पछतावा परेशान कर सकता है. धार्मिक रुचि बढ़ेगी और परिवार प्रसन्न रहेगा. जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देना होगा. संतान को सम्मान मिलने की संभावना है।
कर्क राशि
सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ घर में शुभ कार्य का योग है. भाईयों का सहयोग काम आसान करेगा. खर्चों को नियंत्रित करना ज़रूरी है. विद्यार्थी मानसिक बोझ से राहत पाएंगे।
सिंह राशि
तरक्की के अवसर मिलेंगे और आर्थिक स्थिति सुधरेगी. पुराना रोग फिर परेशान कर सकता है, लापरवाही मत करो. माता-पिता का सहयोग मिलेगा और परिवार संग अच्छा समय बीतेगा।
कन्या राशि
दिन पहले से बेहतर रहेगा. पारिवारिक मुद्दों पर माता-पिता मदद करेंगे. ईर्ष्या दूर रखें. संतान को नौकरी का अवसर मिल सकता है. नया घर देख सकते हैं. यात्रा में सामान ध्यान से रखें।
तुला राशि
तनाव बढ़ सकता है. वैवाहिक जीवन की दिक्कतें परेशान कर सकती हैं. नए काम सोच-समझकर शुरू करें. भाग्य साथ देगा और समाज में पहचान बढ़ेगी. संतान की पढ़ाई तनाव दे सकती है।
वृश्चिक राशि
तरक्की के मौके बनेंगे. सेहत पर ध्यान जरूरी है. बिजनेस में ग्रोथ मिलेगी. सीनियर्स की बातों में अनावश्यक न उलझें. बच्चों के साथ समय बिताने से मन हल्का होगा।
धनु राशि
राजनीति से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. यात्रा में सावधानी रखें. जीवनसाथी की सेहत कमजोर पड़ सकती है. भविष्य के लिए निवेश की योजना बनेगी. संतान को पुरस्कार मिलने का योग है।
मकर राशि
ऊर्जा बनी रहेगी. बिजनेस को लेकर परिजनों से सलाह काम आएगी. दांपत्य जीवन में तनाव संभव है. प्रॉपर्टी विवाद सुलझ सकता है. नौकरी की तलाश वालों को अच्छी खबर मिलेगी।
कुंभ राशि
अधूरे काम पूरे होंगे. मित्रों के साथ योजना बनेगी. विद्यार्थी बोझ से राहत पाएंगे. दूर यात्रा का योग है. बिजनेस में मनचाहा लाभ मिलेगा. परिवार की समस्या मिलकर सुलझानी होगी।
मीन राशि
परोपकार और धर्म में रूचि बढ़ेगी. सम्मान बढ़ेगा. वैवाहिक संबंध सुधरेंगे. लेन-देन सावधानी से करें. संयम रखें. माता-पिता का आशीर्वाद रुका काम पूरा कराएगा।

