आज 14 मई 2025 दिन बुधवार, क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे, जानिए अपना राशिफल…….

मेष
चन्द्रमा अष्टम भाव में होने से पारिवारिक और कार्यक्षेत्र दोनों में मानसिक अस्थिरता रह सकती है. व्यापार में किसी नज़दीकी का धोखा मिल सकता है और वर्कस्पेस पर भागदौड़ बढ़ेगी. परिवार के कुछ सदस्य पीछे से आलोचना कर सकते हैं जिससे मन व्यथित रहेगा. दाम्पत्य जीवन में संवाद की कमी टकराव पैदा कर सकती है. फैमिली, कोच एंड सीनियर्स का प्रेशर रहेगा. किसी खास के साथ किसी कारण से ट्रैवलिंग का प्लान कैंसिल हो सकती है।

 

 

 

 

वृषभ
चन्द्रमा सप्तम भाव में है जिससे दाम्पत्य जीवन में कुछ उलझनें आ सकती हैं, पति-पत्नी में मतभेद हो सकता है. कार्यस्थल पर अधिक वर्कलोड के चलते थकावट महसूस होगी. नौकरीपेशा को अपने समय का सही नियोजन करना होगा. व्यापारियों को लाभकारी अवसर मिल सकते हैं.फैमिली के बड़े डिसिजन बड़ों की उपस्थिति में सॉल्व करने में सफल होंगे. मेहनत के दम पर सभी का दिल जीतने में सफल रहेंगे।

 

 

 

मिथुन
चन्द्रमा षष्ठ भाव में होने से पुरानी बीमारी से राहत मिलेगी. जॉब में प्रोमोशन के संकेत हैं और बिजनेस में क्लाइंट सन्तुष्ट दिखेंगे. छात्रों के लिए सफलता की राह प्रशस्त होगी. लव लाइफ में भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा. जॉब में परिश्रम और सही दिशा में किए गए प्रयास से प्रमोशन के चांसेज बन सकते है. लव एंड मैरिड लाइफ में आपका बिहेवियर रिलेशनशिप को बेहतर बनाएंगा. बिजनेस की तो कस्टमर्स की सुविधाओं पर आपको पैनी निगाह रखनी होगी।

 

 

 

कर्क
पंचम भाव में चन्द्रमा से परिवार और संतान सुख मिलेगा. ऑफिस में कार्यशैली में बदलाव से लाभ होगा. विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप मिल सकती है. बिजनेस में भागीदारी से लाभ संभव है. वर्कस्पेस पर अपनी वर्किंग स्टाइल को में कुछ परिवर्तन लाएंगे जिससे आपकी तरक्की की संभावना बढ़ेगी. फैमिली में हो रहे कुछ बदलाव को आप आसानी से हैंडल कर लेंगे।

 

 

 

सिंह

चतुर्थ भाव में चन्द्रमा से प्रॉपर्टी संबंधी विवाद की आशंका है. कार्यक्षेत्र में सावधानी बरतें. करियर के निर्णयों में उलझन रहेगी. स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है. करियर चॉइस कन्फ्यूजन को लेकर स्टूडेंट्स का स्टडी से ध्यान भटक सकता है. लव एंड मैरिड लाइफ में आप स्वयं को समस्याओं से घिरे हुए पाएंगे. चेस्ट पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे।

 

 

 

 

कन्या
चन्द्रमा तृतीय भाव में होने से साहस और संपर्कों में वृद्धि होगी. बिजनेस में विस्तार की संभावना है. नई शाखा खोलने का समय उत्तम है. लव लाइफ मधुर रहेगी. सोशियल लेवल पर एक्टिव रहने से आपके कॉन्टेक्ट बढ़ेंगे जो आपके कार्य को बड़े स्तर पर ले जाने में सहायक होंगे. पेट दर्द, बुखार, सरदर्द जैसी प्रोबलम का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारिक आर्थिक स्थिति में सुधार लाएंगे।

 

 

 

 

तुला
द्वितीय भाव में चन्द्रमा से आर्थिक लाभ के योग बनेंगे. व्यापार में धन आएगा और नई टेक्नोलॉजी अपनाने से लाभ होगा. दाम्पत्य जीवन रोमांटिक रहेगा. फैमिली लाइफ में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए गंभीर विषयों पर दूसरों से राय अवश्य लें. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ किसी होटल या रूफ टॉप पर कैंडल लाइट डिनर की प्लानिंग बन सकती है. वर्कस्पेस पर आप नहीं आप काम बोलेगा, जो विरोधियों में जलन पैदा करेगा।

 

 

 

 

 

वृश्चिक
चन्द्रमा आपकी राशि में है जिससे मन में अस्थिरता रहेगी. व्यापार में पत्नी के सहयोग से लाभ होगा. लव लाइफ को समय देना आवश्यक है. कुछ कन्फ्यूजन रह सकता है. बिजनेस हैंडल करने में पत्नी का सहयोग लें, उनका सहयोग आपको अपेक्षित मुनाफा कराने में मदद करेगा. ऑफर एंड डिस्काउंट का सही यूज करके बिजनेस को टॉप लेवल पर लाने में आप सफल होंगे. मैरिड लाइफ पर फोकस करना होगा उसके लिए भी समय निकालना होगा।

 

 

 

 

धनु
चन्द्रमा द्वादश भाव में खर्चों की अधिकता होगी. कार्यस्थल पर कोई नज़दीकी आपके कागजों का गलत इस्तेमाल कर सकता है. परिवार में गलतफहमियां बढ़ सकती हैं. पार्टनरशिप कॉलेबोरेशन गड़बड़ा जाने से ऑफिशियली डॉक्युमेंट का दुरूपयोग किसी करिबी द्वारा किया जा सकता है. पॉलिटिकल लेवल पर आपका एनर्जी लेवल डाउन रहेगा. स्टूडेंट्स का रिजल्ट नॉर्मल रहेगा जितनी वह उम्मीद कर रहे थे उतना नहीं बनने से वो डिप्रेशन में जा सकते है।

 

 

 

 

 

मकर
एकादश भाव में चन्द्रमा से आय के स्त्रोत बढ़ेंगे. व्यापार में नया सौदा फायदेमंद रहेगा. पारिवारिक जीवन में सरप्राइज़ मिल सकता है. स्टूडेंट्स स्टडी में अपने टैलेंट एंड गाइडेंस से अपने ड्रीम को अचीव करने में सफल होंगे. फैमिली में किसी खास से आपको कोई खास सरप्राइज मिल सकता है. बिजनेसमैन की कोई बड़ी डिल कन्फर्म हो सकती है, इनवेस्टमेंट की प्लानिंग के लिए समय उपयुक्त है।

 

 

 

 

कुंभ
दशम भाव में चन्द्रमा से मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. व्यापार विस्तार के लिए समय अनुकूल है. पर्सनल और प्रोफेशनल ट्रैवलिंग लाभकारी सिद्ध होगी. सोशियल लेवल पर आप एक्टिव रहेंगे जिससे आपकी फेन फॉलोविंग में बढ़ोतरी होगी. एम्प्लॉइड पर्सन को अपनी अनावश्यक रूप से खर्च होने वाली ऊर्जा को बचाना चाहिए, ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करना आपके लिए बेहद जरूरी है. सेहत पर फोकस करने की जरूरत है क्योंकि स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है।

 

 

 

 

मीन
नवम भाव में चन्द्रमा से सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलेगा. नई डील फाइनल हो सकती है. प्रेम जीवन सुखद रहेगा. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करके आप सारी टेंशन दूर होगी. हेल्थ के मामले में आप फिजिकल एंड मेंटली फिट तब ही रहेंगे जब आप डेली रूटीन में वर्कआउट करते है. एम्प्लॉइड पर्सन ने न्यू जॉब जॉइन की है, उन्हें ऑफिस में उपस्थिति सही समय में दर्ज करानी चाहिए जिससे आप का रिकॉर्ड साफ सुथरा बना रहे. फैमिली के साथ किसी रिलेटिव के यहां किसी धार्मिक कार्य में शामिल होने के लिए प्लानिंग बन सकती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *