आज दिन शनिवार 10 जुलाई क्या कहतें हैं आपकी किस्मत के सितारें-जानिए अपना राशिफ़ल ….

मेष:: पराक्रम रंग लाएगा। व्‍यवसायिक स्थिति अच्‍छी होगी। भाई-बहन के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी कुछ प्रभावित दिख रहा है। प्रेम की स्थ्‍िाति ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छी स्थिति दिख रही है। सूर्यदेव को जल दें।

 

वृषभ:: पूंजी निवेश अभी न करें। जुआ, सट्टा, लॉटरी में अभी पैसे न लगाएं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम पहले से बेहतर है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से रुक-रुककर आप चलते रहेंगे। शनिदेव का स्‍मरण करते रहें।

 

मिथुन:: उर्जा का स्‍तर ऊपर-नीचे होता रहेगा लेकिन पहले से बेहतर स्थिति में आप आ गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

 

कर्क:: बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं है। प्रेम और व्‍यापार भी प्रभावित दिख रहा है। किसी महिला की ओर से ऊंगली न उठे इस बात का जरूर ध्‍यान दें। विपरीत लिंगी सम्‍बन्‍धों में परेशानी आ सकती है। बजरंग बाण का पाठ करें।

 

सिंह: :रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा लेकिन प्रेम बहुत अच्‍छी स्थिति में नहीं है। संतान बहुत अच्‍छी स्थिति में नहीं है। व्‍यापार सही रहेगा आपका। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

 

 

कन्‍या:: स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। जीवन में तरक्‍की करेंगे। व्‍यवसायिक लाभ होगा लेकिन आपको परिश्रम थोड़ा अधिक करना पड़ेगा। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक कही जाएगी। शनिदेव का स्‍मरण करें।

 

तुला:: विपरीत परिस्थितियों से निकल चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो रहा है। प्रेम की स्थ्‍िाति बदलाव की ओर है। व्‍यापार आपका ठीक दिख रहा है। शनिदेव का स्‍मरण करें।

 

वृश्चिक:: परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। प्रेम मध्‍यम है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं दिख रहा है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। भगवान विष्‍णु की अराधना करें और लाल वस्‍तु पास रखें।

 

धनु:: जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। नए व्‍यापार की अभी शुरुआत न करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से रुक-रुक कर आगे बढ़ते हुए आप दिख रहे हैं। हरी वस्‍तु का दान करें।

 

मकर:: शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और व्‍यापार आपका सही चलता दिख रहा है। मां काली की अराधना करें।

 

कुंभ:: बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। मन थोड़ा अवसादित रहेगा। प्रेम और स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापार की स्थिति करीब-करीब ठीक रहेगी। भगवान गणेश की अराधना करें।

मीन:: घरेलू स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है। सीने में विकार दिख रहा है। मां का स्‍वास्‍थ्‍य भी प्रभावित हो सकता है। भौतिक सुख-संपदा का सुख अभी नहीं ले पाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *