उत्तराखंड में हरक को मेडिकल कालेज के तोहफा मिला तो क्यों नाराज हो गई कांग्रेस विधायक ममता राकेश….
हरिद्वार : भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश का मेडिकल कॉलेज नहीं बनवाने पर दर्द छलक पड़ा है. उन्होंने पुष्कर सिंह धामी सरकार पर सौतेला व्यवहार और पक्षपात करने का आरोप लगाया. ममता राकेश ने कहा कि बीजेपी के तीनों मुख्यमंत्रियों के सामने मेडिकल कॉलेज बनवाने की मांग रखी गई थी. इसके लिए सदन में भी मुद्दा जोर शोर से उठाया गया था. लेकिन भगवानपुर के लिए बीजेपी सरकार ने मेडिकल कॉलेज बनवाने का कोई निर्णय नहीं लिया है।
उन्होंने कहा कि मंत्री हरक सिंह रावत के इस्तीफे की चर्चा और नाराजगी जताते ही सरकार कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज की अब बात कर रही है लेकिन कांग्रेस विधायकों के साथ पक्षपात किया जा रहा है. ममता ने आरोप लगाया कि क्षेत्र की जनता का कोई ध्यान सरकार नहीं रख रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के ध्यान नहीं देने की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है. कांगेस विधायकों के क्षेत्र में सरकार कोई काम नहीं करवा रही है बल्कि पक्षपात रवैये से काम कर रही है।