उत्तराखंड में बीजेपी वालो ऐसे स्टार प्रचारक क्यों बुला रहे हो जो 4 घंटे देरी से आए और 4 मिनट में चलते बने…..
लालकुआं- लालकुआं विधानसभा में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बतौर स्टार प्रचारक 4 घंटे बाद पहुंचे और 4 मिनट रह कर रवाना हो गए। कार्यकर्ता समझ नहीं पाए कि यह आखिर क्या हुआ। दरअसल दोपहर 12:00 बजे का समय देकर मनोहर लाल खट्टर 4:45 बजे लाल कुआं पहुंचे और 4 मिनट चंद्र दुकानों में पैदल चलकर भाजपा के पक्ष में प्रचार करते हुए सीधे अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
इस दौरान कार्यकर्ता कुछ समझ नहीं पाए जिसके बाद खुद भाजपा के प्रत्याशी डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने बाजार में समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया और लोगों से मतदान की सहयोग की अपील की।
गौरतलब है कि कार्यकर्ता स्टार प्रचारक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की दौरे का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन 4 घंटे लेट आने के बाद 4 मिनट रुक कर जब खट्टर चले गए तो पूरे शहर में यह चर्चा का विषय बना रहा