उत्तराखंड में हरीश रावत के निशाने पर अब कौन है बीजेपी के मंत्री, कहा जल्द राज्यहित और प्रदेश हित में फैसला लेंगे…..

देहरादून : हरीश रावत आए दिन अपने किसी न किसी बयान और पोस्ट से चर्चा बना ही देते हैं ऐसे में इन दिनों बगावत और दलबदल की जमकर चर्चा हो रही है ऐसे में हरीश रावत ने एक पोस्ट करके फिर से हलचल मचा दी है जिसमें वह दलबदल को लेकर मंथन करते हुए किसको बीजेपी से लेना है किसको नहीं इस पर बात कह रहे हैं वही हरीश रावत जी अभी बात कह रहे हैं कि उनके निशाने पर हैं कुछ अच्छे नेता व कुशल प्रशासक

हरीश रावत कहते हैं कि-
#भाजपा से बड़ी संख्या में हो सकने वाले #दलबदल की चर्चाओं के बीच मैंने बड़ी गहराई से मंथन किया कि Yashpal Arya जी का फिर से कांग्रेस में आना कांग्रेस के हित में कितना है और राज्य के हित में कितना है! मैं कह सकता हूंँ कि दोनों हितों में राज्य हित और कांग्रेस हित में स्पष्ट संतुलन है। श्री आर्य की घर वापसी में उत्तराखंड राज्य का हित है। श्री आर्या जी एक अनुभवी व अच्छे प्रशासक हैं।

जब मैं इस दृष्टि से मनन कर रहा हूंँ तो मैं पाता हूँ कि भाजपा में विद्यमान 2-1……. बल्द भी अच्छे मंत्री व अच्छे प्रशासक हैं। यदि ये ………बल्द श्री धामी मंत्रिमंडल में न रह जाएं, तो मंत्रीमंडल आभा विहीन बनकर रह जाएगा, हम सबके लिए राज्य हित सर्वोपरि है। हम निश्चय ही राज्य व पार्टी हित में संतुलन बनाकर निर्णय लेंगे। जहां पार्टी को आवश्यकता होगी वहीं किसी अन्य दल से आने वाले व्यक्ति को स्थान दिया जायेगा, मगर स्थान दिये जाने से पहले राज्य हित में भी उसकी उपयोगिता का आकलन किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *