उत्तराखंड में हरीश रावत की बेटी को रोकने के लिए यहाँ BSP और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हुए एक, कुछ तो चल रहा हैं हरिद्वार ग्रामीण में….
हरिद्वार : हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार साजिद अंसारी ने अपनी उम्मीदवारी छोड़ दी है। वह बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डाक्टर यूनुस अंसारी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। इससे हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम वोट के बंटवारे को लेकर जो समीकरण साधे जा रहे थे, वह पूरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।
बदली परिस्थितियों में इस क्षेत्र के चुनाव पर इसका असर पड़ेगा। समाजवादी पार्टी को इससे तगड़ा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी साजिद अंसारी बसपा के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने भरी जनसभा में इसकी सार्वजनिक घोषणा भी की।