उत्तराखंड में विधायक दिलीप रावत का ये बयान भयानक हो रहा ट्रेंड, कहा मेरे लिए पार्टी, विधानसभा और पत्नी का सिर्फ एक ही विकल्प….
देहरादून : विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड में घमासान है तो वहीं आज भाजपा के विधायक अपने मंत्री हरक सिंह रावत पर इशारों इशारों में बड़ा तंज कसते हुए बयान दिया है।
बीते कुछ दिनों से लगातार हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं के लैंसडाउन से टिकट लेने की चर्चाओं से लैंसडाउन में वर्तमान विधायक दिलीप रावत के चिंताएं बढ़ी हुई है इसी बीच यह भी चर्चाएं थी कि लैंसडाउन से भाजपा के विधायक दिलीप रावत कांग्रेस में जा सकते हैं लेकिन दिलीप रावत ने इसका खंडन किया है तो दिलीप रावत ने अब हरक सिंह रावत को खेलते हुए हरक सिंह रावत पर तंज कसा है।
लैंसडाउन से भाजपा विधायक दिलीप रावत ने भाजपा के मंत्री हरक सिंह रावत पर तंज कसते हुए कहा है कि हम भाजपा के सच्चे सिपाही हैं और हमारी पार्टी एक ही विधानसभा सीट और एक ही धर्मपत्नी है।