उत्तराखंड में देहरादून के इन बीजेपी नेताओं का पार्टी आलाकमान ने छन से तोड़ दिया सपना, अब इन्हें जग सूना सूना तो नहीं लग रहा….

देहरादून : देहरादून चूंकि राज्य की अस्थाई राजधानी भी है तो यहां की विधानसभा सीटों के गणित पर हर किसी की नजर रहती है।

बहरहाल, आज भाजपा ने पिछले काफी समय से यहां की सीटों पर तैयारी कर रहे बड़े नेताओं को भी टिकट से वंचित रखकर उनका दिल तोड़ने का काम किया है।

इस सूची में सबसे पहला नाम हरबंस कपूर के जाने के बाद से सबसे हॉट बनी कैंट सीट का आता है। यहां सबसे बड़ा झटका दून के मेयर सुनील उनियाल गामा को लगा है, दूसरे नंबर पर यहां जोगेंद्र पुंडीर हैं जो टिकट की खासी आस में थे वही युवा दिलों की धड़कन आदित्य चौहान का नाम भी इसी में शामिल है । वहीं, चकराता सीट पर हॉट फेवरेट होने के बावजूद मधु चौहान को टिकट न मिलना हर किसी को चौंका रहा है तो सहसपुर से नवीन ठाकुर की भी अच्छी तैयारी थी लेकिन टिकट फिर सहदेव ले गए।

किस सीट पर किनका टूटा दिल

कैंट: सुनील उनियाल गामा, जोगेंद्र पुंडीर, विनय गोयल, आदित्य चौहान आदि

सहसपुर: नवीन ठाकुर

विकासनगर: कुलदीप कुमार

चकराता: मधु चौहान , प्रताप रावत

ऋषिकेश: अनिता ममगई

मसूरी-कोई प्रमुख नहीं

राजपुर रोड-रविन्द्र कटारिया ,भगवंत मकवाना

धर्मपुर: वीर सिंह पंवार

रायपुर: राजकुमार पुरोहित , राजेश शर्मा , शमशेर सिंह पुंडीर

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *