उत्तराखंड के देहरादून में हुई आज इतनी वोटिंग , जानिए विधानसभावार आंकड़े….
देहरादून : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022, 80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराया गया आज विधानसभा चकराता-49, विकासनगर में 50, सहसपुर 95, धर्मपुर में 89, रायपुर में 82, राजपुर में 184, देहरादून कैन्ट में 140, मसूरी में 101, डोईवाला-62 तथा ऋषिकेश में 52 पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना वोट दिया।