बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने की पुष्टि, आज राजकुमार की नही होगी बीजेपी में जॉइनिंग, एक दो दिन के बाद कराया जाएगा शामिल….
देहरादून : उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर कांग्रेस को लगेगा बड़ा झटका कांग्रेस के पुरोला से विधायक राजकुमार करेंगे बीजेपी में घर वापसी एक दो दिनों में दिल्ली में बीजेपी का दामन थामेंगे विधायक राजकुमार।
आपको बता दें इससे पहले 2007 से 12 के कार्यकाल में राजकुमार सहसपुर से बीजेपी के विधायक रह चुके हैं 2012 में उन्होंने पुरोला से टिकट मांगा लेकिन पार्टी ने माल चंद्र पर दाव चला और वह विधायक बने वहीं 2017 में पार्टी ने फिर राजकुमार को टिकट नहीं दिया। जिसके चलते वह कांग्रेस से टिकट लाकर विधायक बन गए वहीं अब एक बार फिर वह दिल्ली में बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं
राजकुमार विधायक के करीबी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है आपको बता दें राजकुमार को बीजेपी में शामिल कराने के पीछे अनिल बलूनी की कोशिशें बताई जा रही हैं इससे पहले प्रीतम पंवार भी अनिल बलूनी के मनाने पर ही बीजेपी के हो गए थे।
सूत्र बताते है राजकुमार राजकुमार कांग्रेस के नेताओं के रवैया से नाराज हैं अंदरूनी स्तर पर कांग्रेस पार्टी ने राजकुमार के नेताओं को पुरोला में एडजस्ट नहीं किया इसके अलावा सूत्र यह भी बताते हैं कि हाल में विधानसभा सत्र के दौरान भी नेता प्रतिपक्ष और विधायक राजकुमार के बीच कुछ बात को लेकर गहमागहमी हो गई थी जिसके चलते विधायक राजकुमार ने पार्टी छोड़ने का मूड बना लिया था हालांकि हरीश रावत और गणेश गोदियाल उन्हें काफी मनाते रहे लेकिन राजकुमार कह चुके हैं कि वह पीछे नहीं आ सकते।