उत्तराखंड में रायपुर विधानसभा में बीजेपी में बगावत, कार्यकर्ता बोले ऐसा ही चला तो कांग्रेस में होंगे शामिल…..
देहरादून : चुनाव से पहले बीजेपी में हल्ला मचा हुआ है रायपुर विधानसभा में विधायक उमेश शर्मा काऊ जहां बीजेपी में ही रहने की घोषणा कर चुके हैं और साफ कह चुके हैं कि वो जिंदगी भर बीजेपी में ही रहेंगे।
लेकिन उमेश शर्मा काऊ की यह घोषणा बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को रास नहीं आ रही है एक दिन पहले ही दो मंडल अध्यक्ष रायपुर में बदले गए उससे बीजेपी में भयंकर भूचाल आ गया है पार्टी के कार्यकर्ता जहां बीजेपी कार्यालय में धरना देने पहुंच गए हैं वही कई कार्यकर्ताओं ने रायपुर विधानसभा में एक बड़ी बैठक भी आयोजित की जिसमें विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ के खिलाफ रणनीति भी बनाई गई की कैसे 2022 के चुनाव में उमेश काऊ को हराया जाए ।
बैठक में अतुल शर्मा, प्रमोद नौटियाल, प्रदीप भंडारी, शिव सिंह चौहान, अनुज कंसल, राकेश थपलियाल, अर्चना कौसल, सुनीता भटनागर आदि मौजूद थे।
दबी ज़ुबान से कार्यकर्ता कार्यवाही ना होने पर सामूहिक इस्तीफ़ा दे कर कोंग्रेस्स से जुड़ने की बात करते नज़र आए।