उत्तराखंड में कांग्रेसियो राज तिलक की करो तैयारी, वापस कांग्रेस में जा रहे पिछले 5 साल रहे ये भगवाधारी….
दिल्ली : उत्तराखंड में राजनीति के बड़े खिलाड़ी कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत एक बार फिर से बीजेपी का साथ छोड़ते हुए नजर आ सकते हैं। सूत्र बता रहे हैं कि सोमवार को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं इतना ही नहीं भाजपा के विधायक उमेश शर्मा काऊ भी उनके साथ कल दिल्ली में कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं । लंबे समय से इन दोनों नेताओं के बीजेपी छोड़ने की बातें सामने आई थी । लेकिन तब इन दोनों नेताओं ने इन बातों को खारिज कर दिया था।
ऐसा नहीं है कि डॉ हरक सिंह रावत अचानक कांग्रेस में जाने का मन बना रहे हैं । हरक सिंह रावत लंबे समय से कांग्रेस में जाना चाहते थे लेकिन पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत की सहमति नहीं बनने के कारण वह कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण नहीं कर पाए । लेकिन अब बताया जा रहा है कि इन दोनों नेताओं के बीच दो दौर की बैठक हो चुकी है और अब हरीश रावत भी हरक सिंह रावत की एंट्री को लेकर मान गए हैं।
हरक सिंह रावत पौड़ी जनपद की लैंसडाउन विधानसभा सीट से अपनी बहू अनुकृति गुसाईं के लिए टिकट मांग रहे थे लेकिन भाजपा ने एक परिवार एक टिकट के नियम के आधार पर इस बात के लिए उन्हें मना कर दिया जिसके बाद उन्होंने फिर से कांग्रेस में जाने का मन पक्का कर लिया। सोमवार को भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में हरक सिंह रावत के शामिल नहीं होने से यह पुख्ता हो गया था कि हरक सिंह रावत नाराज चल रहे हैं।
सोमवार को अगर डॉ हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हैं तो यह भाजपा के लिए बड़े झटके से कम नहीं होगा । हालांकि कांग्रेस के नेता भी हरक सिंह रावत की प्रेशर पालिटिक्स को लेकर अभी से चिंता जताने भी लगे हैं। कांग्रेस हरक सिंह रावत को डोईवाला यह सहसपुर से उम्मीदवार बना सकती है।
वही माना जा रहा है कि हरक सिंह रावत की बीजेपी में एंट्री के बाद केदार सिंह रावत और रुड़की से प्रदीप बत्रा भी बड़ा फैसला ले सकते हैं।