उत्तराखंड में किस विधानसभा चुनाव में कौन है सबसे करोड़पति प्रत्याशी, कितनों पर आपराधिक मुक़दमे हैं दर्ज और कितने हैं अनपढ़….

देहरादून : सूबे में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव मैदान में किस्मत आजमाने उतरे 632 प्रत्याशियों में से 45 प्रतिशत स्नातक उत्तीर्ण भी नहीं हैं। 344 प्रत्याशी स्नातक, सौ 12वीं उत्तीर्ण, 68 दसवीं एवं 61 आठवीं पास हैं। इसके साथ ही 15 ऐसे भी हैं, जो पांचवी तक पढ़े हैं और 26 केवल साक्षर हैं। तीन निरक्षर प्रत्याशी भी मैदान में हैं। वहीं, सात प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्होंने व्यावसायिक पाठ्यक्रम में डिप्लोमा किया हुआ है, जबकि दो ने नामांकन करते वक्त जमा किए अपने शपथ-पत्र में शैक्षिक योग्यता घोषित ही नहीं की है।

यह तो बात हुई साक्षरता की, अगर आपराधिक इतिहास की बात करें तो 107 प्रत्याशियों पर मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 38 प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जिन पर संगीन धाराओं जैसे हत्या, दुष्कर्म, दंगे, डकैती व बलवा में मामले दर्ज हैं।एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफा‌र्म्स (एडीआर) ने सोमवार को देहरादून स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में साल-2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता, आपराधिक इतिहास और वित्तीय स्थिति पर सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक की।

एडीआर के प्रदेश समन्वयक मनोज ध्यानी ने बताया कि 70 विधानसभा क्षेत्रों में इस बार विभिन्न राजनीतिक दलों समेत निर्दलीय तौर पर कुल 632 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। एडीआर ने 626 प्रत्याशी की कुंडली खंगाली है, जबकि छह प्रत्याशियों के संबंध में अभी जानकारी जुटाई जा रही है। ध्यानी ने बताया कि भाजपा, कांग्रेस, आप, उक्रांद, सपा, बसपा व अन्य दलों से खड़े प्रत्याशियों व निर्दलीय प्रत्याशियों में केवल 55 फीसद ही स्नातक हैं।

प्रेसवार्ता में डा. बीपी मैठाणी, रवि त्यागी, बृजमोहन सिंह नेगी, गणेश धामी, रविंद्र कुमार एवं किरण कुमार आदि मौजूद रहे। कांग्रेस-आप में भाजपा से ज्यादा आपराधिक इतिहास वाले प्रत्याशी।

एडीआर की सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस एवं आप में भाजपा से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामलों वाले प्रत्याशी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 626 में से 107 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। यही नहीं, इनमें 38 प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जिन पर हत्या और दुष्कर्म समेत दंगा, बलवा एवं डकैती जैसी संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

राजनीतिक दलों की बात करें तो भाजपा के 13, कांग्रेस के 23, आप के 15, बसपा के 10 जबकि उक्रांद के 13 प्रत्याशियों पर मुकदमे दर्ज हैं। इनमें कांग्रेस के 11, आप के नौ, भाजपा के सात, बसपा के छह और उक्रांद के चार प्रत्याशियों पर गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, 39 निर्दलीय प्रत्याशी पर भी आपराधिक मामले पंजीकृत हैं। अंतरिक्ष सैनी सबसे अमीर प्रत्याशी।

चुनाव मैदान में 252 प्रत्याशी करोड़पति हैं, लेकिन हरिद्वार जिले में लक्सर सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी डा. अंतरिक्ष सैनी प्रदेश में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। इस सूची में दूसरा नंबर पौड़ी की चौबट्टाखाल सीट से भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज का हैं, जबकि तीसरा नंबर श्रीनगर सीट से उक्रांद प्रत्याशी मोहन काला का है। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, डा. अंतरिक्ष सैनी की संपत्ति 123 करोड़, सतपाल महाराज की 87 करोड़ एवं मोहन काला की 82 करोड़ है। बड़ी संख्या में ऐसे प्रत्याशी मैदान में, जिनकी वार्षिक आय औसतन 2.74 करोड़ रुपये है। इसके अलावा 240 प्रत्याशी लखपति हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *