उत्तराखंड में अब ओहो अच्छा लाड़ी जी किसान कांग्रेस के अध्यक्ष बने हैं अब हुआ पोस्टर ठीक…..

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस मे भी गजब होता हैं पिछले दिनों प्रीतम सिंह के पोस्टर क़ो लेकर बडा विवाद हुआ तो कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस भवन मे प्रोटोकॉल के हिसाब से पोस्टर लगाने की बात कही।

लेकिन आज एक और पोस्टर काफी चर्चाओं मे आ गया जो कांग्रेस भवन मे लगा दिखाई दिया जी हाँ ये पोस्टर हैं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के ख़ास हरेंद्र सिंह लाड़ी का जिसमे प्रोटोकॉल के हिसाब से फोटो तो सबकी लगाई गई लेकिन जो लिखा गया उसने सबको हैरानी मे डाल दिया बधाई देने वालों ने लाड़ी क़ो।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने की बधाई दें डाली जिसमे यशपाल आर्य के बेटे संजीव की भी फोटो लगी थी जबकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तो करन माहरा हैं ऐसे मे चर्चा ये होने लगी लाड़ी क़ो कब बनाया अध्यक्ष बड़ा सवाल ये हैं की क्या नेता और उनके कार्यकर्ता पोस्टर लगाने से पहले उन्हें देखते भी नहीं।

जबकि हरेंद्र लाड़ी क़ो किसान कांग्रेस की जिम्मेदारी दी गई हैं लेकिन देखिए उन्हें किस बात की बधाई दी जा रही हैं।

हालांकि काफ़ी देर बाद जब हमने पोस्टर पर सवाल खडे किए तो नया पोस्टर लग गया और उसमे किसान कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप मे बधाई दी गई हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *