उत्तराखंड में सांसद निशंक ने दिया कांग्रेस को बड़ा झटका बृजरानी बीजेपी में शामिल…

देहरादून : कॉंग्रेस को बड़ा झटका देते हुए आज हरिद्वार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति बृज रानी भाजपा में शामिल हो गयी। गौरतलब है कि झबरेड़ा विधानसभा से उनका टिकट घोषित करने के बाद कॉंग्रेस ने काट दिया था। भाजपा मीडिया सेंटर में पूर्व सीएम डा॰ रमेश पोखरियाल निशंक ने उनके साथ बड़ी संख्या में आए कॉंग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी पार्टी की सदस्यता दिलायी।

हरिद्वार रोड स्थित कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा॰ निशंक ने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि भाजपा में उनको उचित सम्मान दिया जाएगा। उन्होने कहा कि आप सभी का दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय नेता वाली पार्टी में स्वागत है।

आज से आप सभी भी को पार्टी के उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने और विकास की गंगा बहाने के मिशन में जुटना होगा। इस अवसर पर उन्होने पार्टी में शामिल हुई श्रीमति बृज रानी को हरिद्वार को लोकप्रिय नेता बताते हुए अफसोस जताया कि कॉंग्रेस ने उनको महत्व देने के बजाय उनका टिकट ही काट दिया।

लेकिन हमारी पार्टी महिला सम्मान के सिद्धांत पर अडिग है और बृज रानी के सम्मान की रक्षा करते हुए कॉंग्रेस को हरिद्वार की सभी 11 सीटों पर परास्त कर सबक सिखाएगी।

इस अवसर पर श्रीमति बृज रानी के साथ पार्टी में शामिल होने वालों में डा॰ यूगेंद्र कुमार, उधम सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष कॉंग्रेस किसान मोर्चा, साहब सिंह पूर्व प्रदेश सचिव, कॉंग्रेस , आलोक चौहान जिला सचिव कॉंग्रेस हरिद्वार, सूरत सिंह लादी प्रधान, शेर सिंह पुंडीर, अजब सिंह पूर्व प्रधान, मोहम्मद अरशद, सईद, सलमान, गुफ़रान उप प्रधान, नफीस उप प्रधान, अनवर, डा॰ शौकीन, शारीख, डा॰ मजाहिर, ओमपाल सिंह प्रधान, राजू कुमार, मोहित पूर्व प्रधान, सुरेन्द्र, रवीद्र कुमार चौहान, प्रहलाद सिंह, शलभ कुमार, अनिल कुमार, अशजद, अनिल कुमार राणा शहजाद और पुनीत कुमार समेत अनेक कार्यकर्ता थे। इस मौके पर डा॰ निशंक के साथ राज्यसभा नरेश बंसल, डा॰ जयपाल सिंह जिलाध्यक्ष, हरिद्वार, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी संजीव वर्मा समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। मनवीर चौहानप्रदेश मीडिया प्रभारी,भाजपा, उत्तराखंड

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *