उत्तराखंड में क्या कांग्रेस ने यूथ कोटे से देहरादून की डोईवाला सीट से मोहित उनियाल का टिकट फाइनल, इन सीटों को किया गया होल्ड…..
देहरादून : कांग्रेस ने यूथ कोटे से देहरादून की डोईवाला सीट से मोहित उनियाल का टिकट फाइनल कर दिया है। हालाकिं इस टिकट को लेकर कांग्रेस के किसी भी पक्ष ने हामी नहीं दी। लेकिन यूथ कोटे के नाम पर कांग्रेस आलाकमान ने उनके टिकट पर मुहर लगा दी है।
कांग्रेस आज विधानसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी करने जा रही है। कांग्रेस की पहली सूची में 55 से 60 प्रत्याशियों के नाम हो सकते हैं। लेकिन कांग्रेस कुछ सीटों को अभी होल्ड पर रखेगी। इन सीटों पर पार्टी के अंदर एक राय नहीं बन पाई है।
लालकुआं, रामनगर, सल्ट, कालाढूंगी और हरिद्वार जनपद की 4 सीट इनमें शामिल है।