उत्तराखंड में तो दिसबर अंत तक कांग्रेस जारी कर देगी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट….

देहरादून : विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस दिसंबर अंत तक प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी में टिकट के दावेदारों को लेकर दो सर्वे पूरे किए जा चुके हैं। सर्वे के आधार पर दावेदारों के नाम स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखे जाएंगे। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी इसी तरफ इशारा कर रहे हैं

आपको बता दें कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल पहले भी कह चुके हैं कि लगभग 36 से ज्यादा सीटें ऐसी हैं जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी लगभग तैयार हैं जिनके बस नाम की घोषणा करनी है ऐसे में प्रदेश प्रभारी द्वारा दिए गए संकेत साफ बताते हैं कि कांग्रेस किस तरह से 2022 के चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी तय कर रही है।

वहीं, देर शाम कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड चुनाव के लिए कांग्रेस के पूर्व महासचिव व महाराष्ट्र के वरिष्ठ पार्टी नेता अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी का भी गठन कर दिया।

अविनाश पांडेय वर्ष 2017 के चुनाव में भी उत्तराखंड के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य थे।प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगा रही है। जन मुद्दों को उठाने से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्त्ताओं को जोड़ने की कवायद जोरों पर है। इसके साथ ही कांग्रेस इस बार जिताऊ चेहरों पर ही दांव खेलने की तैयारी कर रही है।

इसके लिए कांग्रेस लगातार सभी विधानसभा सीटों पर सर्वे करवा रही है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी इस बात का आकलन कर रही है कि जो भी दावेदार हैं, वे पार्टी के प्रति कितने समर्पित हैं।

पार्टी द्वारा दिए गए कार्यक्रमों में उनकी भूमिका और जनता में पकड़ कैसी है।इन सभी मानकों पर खरा उतरने वाले प्रत्याशियों के नामों को ही स्क्रीनिंग कमेटी के सम्मुख रखा जाएगा, जो इनमें से प्रमुख नामों का चयन कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूत स्थित को देखते हुए सत्तारूढ़ दल भाजपा के कई नेता कांग्रेस में आना चाहते हैं। पार्टी में उन्हीं को लिया जाएगा, जो कांग्रेस की रीति-नीति में विश्वास करते हों और उनकी उपयोगिता आने वाले समय में हो सकती है।

महिलाओं को टिकट देने के संबंध में प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पार्टी आने वाले चुनाव में उत्तराखंड में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को प्रतिनिधित्व देगी और युवाओं को भी मौका दिया जाएगा। उन्होंने यह भी साफ किया कि यदि कोई दावेदार दो बार चुनाव हार चुका हो और यदि पिछले पांच साल में वह जनता के दिलों को जीतने में कामयाब रहा है तो उसके नाम पर भी विचार किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *