उत्तराखंड में हरीश रावत के करीबी आये खुलकर सामने कहा हरीश रावत को सीएम चेहरा किया जाए घोषित…..

देहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत की इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट से कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति फिर से गरमा चुकी है। राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा, जागेश्वर विधायक व पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल और धारचूला विधायक हरीश धामी खुलकर पूर्व सीएम के पक्ष में उतर चुके हैं। तीनों का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लेकर आम लोग की पसंद भी हरीश रावत है।

लिहाजा, केंद्रीय नेतृत्व को उन्हें चेहरा घोषित करना चाहिए। कुंजवाल ने तो स्पष्ट कह दिया कि जहां हरीश रावत जाएंगे वहां हम सब जाएंगे। वहीं, विधायक धामी बोले कि अगर हरदा को सीएम नहीं बनाया तो अलग लाइन में खड़े होने वालों में वह सबसे आगे होंगे।

कांग्रेस के पूर्व दर्जा मंत्री और किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल सिंह रावत ने कहा है कि इस समय कांग्रेस पार्टी को हरीश रावत जैसे बड़े नेता को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करनी चाहिए क्योंकि विधानसभा चुनाव में हरीश रावत के अलावा कोई दूसरा मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है, उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव उत्तराखंड में कुछ कांग्रेस के नेताओं के साथ मिलकर कांग्रेस को खत्म करने में लगे हुए हैं, यहां तक की कुछ कांग्रेस के नेताओं के साथ सांठगांठ कर वसूली करना भी शुरू कर दिया है।

ऐसे में कांग्रेस पार्टी उनका पूरा विरोध करती है, कांग्रेस हाईकमान को चाहिए कि तुरंत देवेंद्र यादव को उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी से हटाया जाए, क्योंकि उन्होंने राजस्थान में भी कांग्रेस को खत्म करने का काम किया है। गोपाल सिंह रावत केंद्रीय कांग्रेस कमेटी से मांग की है कि हरीश रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया जाए, तभी उत्तराखंड मैं कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार बना पाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *