उत्तराखंड में BSP ने हरिद्वार में अभी तक किए 7 प्रत्याशी घोषित , राष्ट्रीय दलों से प्रत्याशी घोषित करने में बाजी मारी….
हरिद्वार : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने हरिद्वार जिले से अपने प्रत्याशियों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। इस कड़ी में बसपा ने अभी सात प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इनमें खानपुर से चौधरी रविंद्र पनियाला, मंगलौर से सरबत करीम अंसारी, झबरेडा से आदित्य ब्रजवाल, भगवानपुर से सुबोध राकेश, लक्सर से मोहम्मद शहजाद, कलियर से सुरेंद्र सैनी व हरिद्वार ग्रामीण से डा. दर्शन लाल शर्मा शामिल है।
जल्द ही हरिद्वार की चार अन्य सीटों के साथ शेष जिलों की सूची भी जारी की जाएगी।उत्तराखंड में बसपा का मजबूत जनाधार रहा है। इस बार पार्टी ने यहां की सभी 70 सीटों पर अपने बूते चुनाव लडऩे की घोषणा की है। अनुसूचित जाति जनजाति समुदाय और अल्पसंख्यक बसपा का मजबूत वोट बैंक रहा है।
यही कारण रहा कि राज्य गठन के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव में बसपा, कांग्रेस व भाजपा के बाद आठ सीटें जीत कर प्रदेश में तीसरी ताकत के रूप में उभर कर सामने आई थी।
यह बात अलग है कि शुरुआती विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने वाली बसपा का प्रदर्शन लगातार गिर रहा है। वर्ष 2002 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में बसपा ने 10.93 मत प्रतिशत लेकर सात सीटों पर कब्जा जमाया था।
इसके बाद वर्ष 2007 में हुए दूसरे विधानसभा चुनाव में बसपा ने 11.76 प्रतिशत मत के साथ आठ सीटें कब्जाईं। वर्ष 2012 में बसपा को तीन सीटें मिलीं, लेकिन 2017 में मोदी लहर के सामने बसपा भी नहीं टिक पाई और उसका खाता ही नहीं खुला।
पार्टी का मत प्रतिशत गिरकर छह प्रतिशत तक सिमट गया। इस बार बदले हुए माहौल में बसपा प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रही है। बसपा को अभी तक सभी सीटें मैदानी जिलों में ही मिली हैं।
इसे देखते हुए बसपा इन्हीं जिलों में विशेष फोकस कर रही है। इस कड़ी में बसपा ने हरिद्वार की 11 सीटों में से पांच पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बसपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल का कहना है कि हरिद्वार की शेष सीटों के साथ ही ऊधमसिंह नगर, नैनीताल व देहरादून की सीटों पर जल्द प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।