उत्तराखंड में बीजेपी का अनुशासन हरक को बयानबाजी करने से नहीं रोक पा रहा, लेकिन त्रिवेन्द्र ने अब साधी चुप्पी, वही हरक की बहु की टिकट की दावेदारी पर ये बोले त्रिवेन्द्र….
देहरादून : कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत लगातार त्रिवेंद्र सिंह रावत पर और कभी हरीश रावत पर निशाना साध रहे हैं लेकिन अब लगता है त्रिवेंद्र सिंह रावत हरक सिंह को पलट कर जवाब देना नहीं चाहते हरक सिंह रावत ने पिछले दिनों त्रिवेंद्र और हरीश रावत को जला हुआ बारूद बताया लेकिन जब पत्रकारों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत से इसके बारे में पूछना चाहा तो त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साफ तौर पर कहा कि हरक सिंह रावत महान आदमी है
उनके बारे में मैं कुछ कहना नहीं चाहता या नहीं हरक सिंह रावत भले ही त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साध रहे हो लेकिन अब और उन्हें बीजेपी पार्टी का अनुशासन ना रोक पा रहा हो लेकिन त्रिवेंद्र सिंह रावत पार्टी के अनुशासन को देखते हुए अब चुप्पी साध चुके हैं।
वही केबिनेट हरक सिंह रावत की पुत्रवधू के लिए जहां लैंसडाउन से टिकट दावेदारी हो रही है जिसको लेकर बीते रोज लैंसडौन के विधायक दिलीप रावत ने सवाल खड़े करते हुए उन्हें पार्टी से हटाए जाने तक की मांग कर दी गई। वही आज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं के लिए टिकट की दावेदारी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यदि वे चुनाव लड़ना चाहती हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है ऐसे में उनको टिकट के लिए दावेदारी करनी भी चाहिए।सभी को दावेदारी करने का अधिकार है ।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनको टिकट देना या ना देना शीर्ष नेतृत्व को तय करना है कि पार्टी किसे टिकट देती है।। वही पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयानों से गदगद हरक सिंह रावत की पुत्रवधू ने कहा कि मैं उनके बयानों का सम्मान करती हूं वह पिता तुल्य हैं अगर वो उनको लेकर ऐसा सोचते है तो वो स्वागत योग्य है।