उत्तराखंड में बीजेपी विधायकों ने अपनी पार्टी के अंदर ही उठा दिए सवाल तो कांग्रेस नेताओं को मिला मौका, कहा हार रही है बीजेपी…..
देहरादून : भाजपा के लक्सर विधायक संजय गुप्ता, काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा और विधायक कैलाश गहतोड़ी मैं बीजेपी के अंदर ही सवाल खड़े किए तो इस प प्रकरण से कांग्रेस को मुद्दा मिल गया। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी विधायको के बयान से साफ हो गया है कि भाजपा विधानसभा में चुनाव में बुरी तरह हार रही है।
प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा के किसी विधायक ने इस प्रकार खुलकर आरोप लगाए हैं। इससे पहले भाजपा के ही विधायक अपने मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हैं। सदन के भीतर भी कई बार भाजपा विधायकों ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। अब पार्टी विधायक का सीधा सीधा प्रदेश अध्यक्ष की निष्ठा पर सवाल उठा देने से साफ हो गया है कि भाजपा में न तो सरकार में ही कुछ ठीक रहा है और संगठन में भी हालात बदतर हैं।
गोदियाल ने कहा कि भाजपा को इस घटना को आइने की तरह देखना चाहिए। उसकी उत्तराखंड से विदाई का वक्त तय हो गया है। प्रदेश महामंत्री-संगठन मथुरादत्त जोशी ने कहा कि जब पार्टी के विधायक अपनी पार्टी के अध्यक्ष की निष्ठा पर सवाल उठाने लगें तो हालात को समझा जा सकता है। लक्सर विधायक ही नहीं बल्कि भाजपा के अधिकांश विधायकों की कमोबोश यही स्थिति है। भाजपा को अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए। जनता ने भाजपा को खारिज कर दिया है। कांग्रेस की गढ़वाल मंडल प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी ने कहा कि भाजपा की हताशा और बौखलाहट खुलकर सामने आने लगी है।
लक्सर विधायक प्रकरण ने यह पूरी तरह से साफ कर दिया है कि भाजपा विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हार रही है। पार्टी नेताओं की हताशा ही इस रूप में सामने आ रही है। भाजपा को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। – गणेश गोदियाल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष