उत्तराखंड के इस सर्वे में प्रदेश में बन रही कांग्रेस की सरकार, हरीश रावत बन रहे मुख्यमंत्री देखिए क्या कहता है….
देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में तमाम राजनीतिक दल अपनी चुनाव बिसात बिछाने में जुटी है जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे प्रदेश में सत्ता को लेकर राजनीतिक दलों के बीच राजनीतिक संघर्ष लगातार देखा जा रहा है ऐसे में प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों में गिने जाने वाले पत्रकार रमेश भट्ट अपने डिजिटल प्लेटफार्म देवभूमि डायलॉग के माध्यम से उत्तराखंड की जनता का मूड हमारे सामने रखने आए हैं।
रमेश भट्ट पिछले काफी समय से उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में जाकर जनता के मूड को भागने की कोशिश कर रहे थे जिसके कई वीडियो उनके देवभूमि डायलॉग के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल के माध्यम से देखे जा सकते हैं।
देवभूमि डायलॉग के माध्यम से जो सर्वे पत्रकार रमेश भट्ट ने पेश किया है उसमें साफ है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और मुख्यमंत्री के रूप में हरीश रावत पहली पसंद है वरिष्ठ पत्रकार रमेश भट्ट ने बताया कि उन्होंने और उनकी टीम ने लगभग 2172 फिल्ड सैंपल कलेक्ट किए इसके अलावा 13 हजार से ज्यादा ऑनलाइन सैंपल उनके द्वारा कलेक्ट किए गए जो सभी जिलों में कराए गए हैं माना जा रहा है जनता के मूड को भांपने के लिए 15172 लोगो की राय यह बताने के लिए काफी है कि 2022 के चुनाव में उत्तराखंड में क्या होने जा रहा है
हालांकि अभी ना केवल टिकटों का वितरण होना है इसके अलावा बीजेपी कांग्रेस समेत तमाम दलों के राजनीतिक अभियान को भी परवान चढ़ना है ऐसे में आने वाले समय के भविष्य में क्या होगा वेद भविष्य के गर्भ में है लेकिन अभी अगर चुनाव हो जाएं तो देवभूमि डायलॉग के सर्वे के अनुसार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है वही हरीश रावत मुख्यमंत्री के रूप में जनता की पहली पसंद सर्वे में बताए गए हैं सर्वे के अनुसार हरीश रावत को 37% जनता मुख्यमंत्री बनता देखना चाहती है इसके बाद वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 29% जनता की पहली पसंद बने हुए हैं वही राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी 19% जनता की पसंद बने हुए हैं जो अनिल बलूनी का मुख्यमंत्री बना देखना चाहते हैं वही आम आदमी पार्टी के कर्नल कोठियाल को 8 परसेंट प्रीतम सिंह को दो परसेट और काशी सिंह ऐरी ग 1% जनता मुख्यमंत्री बनना देखना चाहती है।
वही सर्वे में ना केवल मुद्दों को लेकर सवाल पूछे गए बल्कि क्षेत्र के विधायकों के परफॉर्मेंस पर भी जनता से राय ली गई सर्वे में सवाल पूछा गया की क्या अपने विधायक के काम से आप संतुष्ट हैं तो उसमें केवल 24% लोगों ने ही अपने विधायक के काम से संतुष्ट होना बताया जबकि 68 प्रतिशत जनता ने कहा कि वह अपने विधायक के काम से संतुष्ट नहीं है 8% जनता ने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते या फिर कहना नहीं चाहते।
उत्तराखंड की जनता के सामने बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है सर्वे के अनुसार 42% लोगों ने कहा कि बेरोजगारी उनके लिए सबसे बड़ा मुद्दा है इसके बाद 31% लोगों ने शिक्षा और स्वास्थ्य 20% लोगों ने महंगाई 6% लोगों ने जंगली जानवरों से खेतों के नुकसान को मुद्दा बताया।
दिनों एबीपी न्यूज का सर्वे भी आया था जिसमें सरकार बीजेपी की बन रही थी लेकिन कांग्रेस भी कड़ी टक्कर देती नजर आ रही थी वहां के सर्वे में भी हरीश रावत मुख्यमंत्री के रूप में पहली पसंद बताए जा रहे थे।