उत्तराखंड में क्या यहाँ कांग्रेस प्रत्याशी ने पहले ही मान ली हार सोशल मीडिया में 12 सेकंड का ये वीडियो हुआ वायरल…..

देहरादून : सोशल मीडिया में इन दिनों मसूरी की कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें ऐसा लग रहा है कि चुनाव मतदान से पहले ही प्रत्याशी ने हार मान ली है।

हालांकि कांग्रेस की तरफ से साफ किया गया हैं कि प्रत्याशी बयान किसी और परिपेक्ष में दे रही थी लेकिन सोशल मीडिया में इसको काट छांट कर बढ़ाया गया है।

प्रत्याशी गोदावरी कहती हैं कि मैं तो कांग्रेस पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी को निराश ही कर रही हूं क्योंकि मैं जीत ही नहीं पा रही हूं और मुझे समझ नहीं आ रहा है कहां कमी रह गई हमारी।

साफ हैं माना जा रहा हैं गोदावरी थापली का ये वीडियो भले ही अभी का हो लेकिन जिस हार का वो जिक्र कर रही हैं वो पिछले विधानसभा चुनाव के बारे में बोलती दिखाई दें रही हैं वैसे भी गोदावरी इन दिनों जगह जगह रो रोकर वोट मांग रही हैं उन्हें भी मालूम हैं कि इसबार नहीं जीती तो शायद मौका कभी ना मिले इसलिए इमोशनल बयान आ रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *