उत्तराखंड के लाल कुआं में हरीश रावत का बीजेपी में तोड़फोड़ अभियान जारी अब इन्हें कराया कांग्रेस में शामिल….
लालकुआं- लालकुआं विधानसभा में 2022 का विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है मतदान को अब 9 दिन बचे हैं ऐसे में कांग्रेसी भाजपा के खेमे से एक के बाद एक कई नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कराने में कामयाब हो गए हैं। भाजपा न तो डैमेज कंट्रोल कर पा रही है ना ही कांग्रेस के इस तोड़ का जवाब दे पा रही है। बरसात के पिछले 2 दिन कांग्रेस के लिए वरदान साबित हुए हैं। इन 2 दिनों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने न सिर्फ मजबूत रणनीति तैयार की बल्कि भाजपा को एक के बाद एक कई झटके दे दिए।
गोरापढ़ाव तीन पानी क्षेत्र में महेश नेगी से कांग्रेस में जॉइनिंग की शुरुआत करते हुए हरीश रावत ब्लाक प्रमुख रूपा देवी सहित चार बीडीसी मेंबर अपने साथ जोड़ने में कामयाब हुए वहीं कई ग्राम प्रधान और भाजपा के नेता भी पार्टी छोड़कर कांग्रेसमें मिल गए। कल तक भाजपा से चुनाव प्रचार में पिछड़ी दिख रही कांग्रेस अब एकाएक मुकाबले में बराबरी में आ गई है उधर भाजपा ने न तो कोई डैमेज कंट्रोल किया है और ना ही एक के बाद एक गिरते विकेट का तोड़ निकाला है।