उत्तराखंड में चुनाव तो लड़ेंगे हरीश रावत लेकिन कहा से उसपर कही ये गोलमोल बात…..
देहरादून : हरीश रावत ने कहा जब जब पूछा गया कि वह चुनाव कहां से लड़ेंगे उन्होंने कहा कि आपकी नजरों में रहे किसके लिए जरूरी है कुछ तो हमें छुपा कर रखना होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि पार्टी जहां से भी आदेश करेगी, वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं। कांग्रेस ने 70 में से 45 सीटों पर उम्मीदवारों का चयन कर लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में परिवर्तन की बयार बह रही है। 14 फरवरी को भाजपा सरकार की विदाई तय है।हरीश रावत ने कहा कि उनके चुनाव लड़ने के बारे में पार्टी को फैसला लेना है।
उन्होंने चुटकी ली कि वह नहा-धोकर तैयार बैठे हैं। जहां से कहा जाएगा, वहां से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों का चयन जल्द होगा। प्रत्याशियों की घोषणा के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह रणनीतिक फैसला है। सभी लोग आपस में विचार-विमर्श कर निर्णय करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रथम चरण में जनसभाएं लगभग पूरी की जा चुकी हैं।उन्होंने अंदेशा जताया कि चुनाव में राज्य सरकार मशीनरी का दुरुपयोग कर सकती है।
निर्वाचन आयोग को ऐसे अधिकारियों पर नजर रखनी होगी, जिनका सरकार अपने हित में दुरुपयोग कर सकती है। कोरोना को देखते हुए चुनाव संपन्न कराने के लिए जारी गाइडलाइन का पालन राज्य व केंद्र में बैठी सरकारों से निष्पक्षता के साथ पालन कराया जाना चाहिए। पश्चिम बंगाल के चुनाव का हवाला देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ दल ने निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन किया था।
उन्होंने कहा कि चुनाव में धन बल, सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग व शराब के प्रभाव को रोकने पर भी सख्ती बरती जानी चाहिए। जनता को भी ऐसे तत्वों को चुनाव में दंडित करना होगा। 14 फरवरी को प्रदेश में चुनाव तय होने पर स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विदाई में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है।