उत्तराखंड में हरीश रावत ने पहले मनाया ईगास, फिर बीजेपी नेताओं पर रोजगार के मुद्दे को लेकर कर दिए फायर….

देहरादून : आज इगास के मौके पर जहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मालदेवता में जाकर इसको मनाया और प्रदेश वासियों को बधाई दी वही पूर्व मुख्यमंत्री ने रोजगार के आंकड़ों को लेकर एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साध दिया हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि।

आज #भाजपा नेताओं के राज्य में रोजगार को लेकर मेरी चुनौती के जवाब अलग-2 आंकड़ों के साथ छपे हैं, पहले भी अलग-अलग आंकड़े भाजपा देती रही है। Trivendra Singh Rawat जी ने आंकड़ा दिया 7 लाख नौकरी देने का, Madan Kaushik जी ने उसको बढ़ाकर दावा किया कि साढे़ 7 लाख नौकरियां दे चुके हैं, Tirath Singh Rawat जी ने थोड़ा सा मॉडरेट रखा उन्होंने भी इसी के आस-पास दावा किया, अब भाजपा के कुछ #मंत्रीगणों के अलग-अलग दावे आ रहे हैं, भाजपा पहले अपने दावे ठीक कर ले और फिर उन दावों का ब्यौरा प्रकाशित करें, फिर मुझे ललकारें। मैं अपनी हुंकार पर आज भी कायम हूंँ।

हाँ राज्य की जनता को जरूर मालूम हो जाएगा कि भाजपा ने उनसे #रोजगार को लेकर कितना बड़ा झूठ बोला है और मेरी चुनौती है भाजपा को उसका विस्तृत ब्यौरा आंकड़े इकट्ठे करके नाम पते सहित जारी करें। फिर मैं बताऊंगा कि इनमें से कौन सा रोजगार ऐसा है जिसकी अधियाचन से लेकर के नियुक्ति की प्रक्रिया हमारे कार्यकाल में प्रारंभ हो गई थी और कौन सा ऐसा है जो भाजपा के कार्यकाल में अधियाचित हुआ है या नौकरी पर लगा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *