हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत खराब मौसम और भारी बारिश में किया प्रचार….
हरिद्वार : हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने खराब मौसम के बाद भी इब्राहिमपुर समेत कई गांवों में घूम घूमकर प्रचार किया। इस मौके पर कई जगह जलभराव के बीच मतदाताओं के दरवाजे पर जाकर उन्होंने वोट की अपील की। दरअसल शुक्रवार को भारी बारिश के चलते जहां कई प्रत्याशी घरों में दुबके रहे वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत की पुत्री अनुपमा क्षेत्र में कनवेंशिंग करती रहीं। इस मौके पर कॉंग्रेसियों में गजब का उत्साह देखा गया।
अनुपमा को क्षेत्र मे बेटी जैसा प्यार मिल रहा है और उन्हें यहां की जनता जरूर आशीर्वाद देगी। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता भी बारिश में भीगते हुए उनके साथ जनसंपर्क अभियान में शामिल रहे।