उत्तराखंड में हरदा का जे पी नड्डा पर वार, बोले जे पी नड्डा उत्तराखंड में बनाकर रहें अड्डा….

हरिद्वार : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बार-बार उत्तराखंड के दौरे पर कहा कि वह यहां पर अड्डा बनाकर रहें। उन्होंने कहा कि फिर भी राज्य से भाजपा का सफाया निश्चित है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के खाते में लिखी भर्तियों का आंकड़ा सरकार के मंत्री गिना रहे हैं। जबकि भाजपा सरकार में तो बेरोजगारी सुरसा के मुंह की तरह बढ़ रही है।

पूर्व सीएम हरीश रावत मंगलवार को महंगाई के विरोध में पदयात्रा निकालने के लिए हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले टिबड़ी कॉलोनी में स्थित पार्क में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कांग्रेस सेवा दल के ध्वजारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां से स्वच्छता का संदेश देने के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत ने झाडू़ लगाकर सफाई अभियान की शुरूआत की। कार्यकर्ताओं को साफ-सफाई और स्वच्छता पर विशेष फोकस करने की अपील की। इसके बाद टिबड़ी में कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा निकाली।

इस मौके पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हमारे पड़ोसी हैं, हम तो चाहते हैं कि वह यहां अड्डा बनाकर रहें। लेकिन वह रह नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। सरकार के मंत्री बेरोजगार के लिए जिन पदों को भरने की बात कर रहे हैं, उनको भरने के प्रक्रिया उनकी सरकार में शुरू हुई थी। भाजपा सरकार उनके खाते की भर्ती प्रक्रिया के पदों के आंकड़ों को अपने खाते में लिख रही है।

उन्होंने कहा कि पदयात्रा से वह कांग्रेस की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए राजनीतिक संदेश देने पहुंचे हैं। जिससे रचनात्मक भाव से तिरंगे झंडे को हाथ में लेकर वह महंगाई और बेरोजगारी आदि समस्याओं के प्रति अपना आक्रोश प्रकट करने के लिए आए हैं। पूर्व सीएम रावत की पदयात्रा टिबड़ी वार्ड से शुरू होकर रानीपुर मोड़ प्रेमनगर आश्रम से होते हुए शंकर आश्रम तक जानी थी, लेकिन पूर्व सीएम ने पद यात्रा केवल टिबड़ी में निकालकर वहीं पर संपन्न कर दी। कांग्रेस की तरफ से बताया गया कि समय का अभाव होने के कारण वह पद यात्रा को छोटा रूप दिया गया।

क्योंकि हरीश रावत को आगे के कार्यक्रमों में भी शामिल होना थापूर्व सीएम हरीश रावत पैदल यात्रा निकालने के साथ ही बाइक और स्कूटी से भी लोगों से मिलने के लिए पहुंचे। उन्होंने पैदल यात्रा संपन्न होने के बाद पहले बाइक से एक कार्यकर्ता के घर पर पहुंचे। उसके बाद उधर से स्कूटी से लौटे। स्कूटी पर जिस युवक के पीछे वह बैठे थे, उसने हेलमेट नहीं पहना था। हरीश रावत का जब भी कोई कार्यक्रम शहर में रहता है तो उनकी जानकारी शहर संगठन को नहीं होती है। ऐसा ही मंगलवार को फिर से देखने को मिला।

पूर्व सीएम के टिबड़ी में कार्यक्रम की जानकारी कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष को नहीं थी। न ही वह इस कार्यक्रम में शामिल हुए। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने पूछने पर बताया कि उन्हें फेसबुक पर कार्यक्रम होने की जानकारी मिली है, लेकिन आधिकारिक रूप से कार्यक्रम की सूचना नहीं है। इससे पहले भी कनखल में सदस्यता अभियान की जानकारी नहीं होने की बात महानगर अध्यक्ष ने कही थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *