उत्तराखंड में हरक बोले बीजेपी वालो ने नहीं दी मुझे कोर ग्रुप की जानकारी, हरक के अगले मूव पर रहेगी सबकी नजर….
देहरादून : उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर हरक सिंह रावत ना तो कोर ग्रुप की बैठक में शामिल हुए और ना ही संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल हुए जिसके बाद हरक सिंह रावत ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने की जानकारी नहीं दी गई आपको बता दें हरक सिंह रावत दोपहर में ही दिल्ली से लौटे हैं।
हरक सिंह रावत ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें किसी भी नेता ने फोन नहीं किया है हालांकि पार्टी नेताओं के अनुसार हरक सिंह रावत को निमंत्रण भेजा गया था। ऐसे में सवाल ये उठत है कि क्या बीजेपी और हरक सिंह रावत में फिर से कलहबाजी शुरू हो गई है साफ है हरक सिंह रावत को अभी तक इस बात को लेकर बीजेपी आलाकमान ने कोई एश्योरेंस नहीं दिया है इसलिए हरक नाराज हैं माना जा रहा है हरक सिंह रावत की अभी कांग्रेस के बडे नेताओ के साथ बातचीत चल रही है।
ऐसे में अब भारत सिंह के अगले 2 से तीन दिन के मूव पर नजर रहेगी हालांकि क्योंकि कांग्रेस में भी एक परिवार एक टिकट के फार्मूले पर फैसला कांग्रेस आलाकमान कर रहा है ऐसे में वहां हरक सिंह रावत को बहू के लिए भी टिकट मिल जाएगा इस पर भी अभी संशय बना हुआ है।