उत्तराखंड में हरक हरीश की हुई मुलाकात, राजनीति में फिर मची हलचल….
देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर राजनीति में हलचल मची है हरक सिंह रावत ने पिछले दिनों नाराजगी दिखाते हुए इस्तीफा देने तक की बात कर दी थी हालांकि बीजेपी ने तमाम हाथ पैर जोड़ हरक को मनाने का दावा किया है ऐसे में हरक माने या ना माने लेकिन आज एक बार फिर हरक को लेकर राजनीति तेज हो गई जी हां आज राजनीति के दो दिग्गजों की देहरादून के पेसिफिक होटल में मुलाकात हुई जहां पर दोनों के बीच क्या बात हुई यह तो भगवान ही जाने लेकिन दोनों की मुलाकात हो ना ही अपने आप में बड़ी बात है
यह मुलाकात इसलिए भी चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि हरक के कांग्रेस में जाने की बात सामने आई जिसके बाद हरीश रावत का बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि 2016 में जिन्होंने उत्तराखंड से अपराध किया था वह माफी मांगे और तब वह कांग्रेस में आ सकते हैं।
ऐसे में आज हुई हरक और हरीश की मुलाकात फिर चर्चाओं के केंद्र में है बताया जा रहा है हरीश रावत किसी कार्यक्रम में पेसिफिक होटल में थे और वहां हरक सिंह रावत भी आ गए जिसके बाद दोनों की मुलाकात हुई।