उत्तराखंड में चुनाव में फिर उठा गैरसैण मुद्दा, हरदा ने बोला सरकार आई तो भराड़ीसैंण को देंगे यह सौगात…..

देहरादून : उत्तराखंड में गैरसैंण हमेशा से एक मुद्दा रहा है लेकिन इस बार चुनाव से सिरे से नदारद था लेकिन अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर गैरसैण भराड़ीसैंण को लेकर बड़ा बयान दिया है हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट पर लिखते हुए कहा कि।

हम क्यों कहते हैं! उदहारण स्पष्ट है। भराड़ीसैण, जहाँ उत्तराखंड की राजधानी बन रही है, वहां हमारी सरकार ने भविष्य के भराड़ीसैण टाउनशिप के लिए आस-पास की सारी जमीनें, जहां भविष्य की टाउनशिप बनेगी उसे नोटिफाइड कर दिया ताकि उसकी खरीद-फरोख्त सरकार की अनुमति के बिना न हो सके। हमने दूसरा कदम सचिवालय के भवन निर्माण के लिए ₹ 57 करोड़ आवंटित किया।

भारत सरकार के उपक्रम व कॉस्ट को, निर्माण एजेंसी तय की उन्हें भूमि सौंप दी। सरकार बदली सचिवालय निर्माण के लिए निर्धारित पैसा कहीं और खर्च कर दिया गया व टाउनशिप के लिए निर्धारित भूमि को इ-नोटिफाइड करके भाजपा के नेताओं ने औने-पौने दाम पर खरीद लिया। अब आप बताएं, “तीन तिगाड़ा-काम बिगाड़ा या नहींं बिगाड़ा”! जब भूमि होगी, तब टाउनशिप बनेगी।

जब टाउनशिप बनेगी, तभी जाकर के राजधानी पूरे स्वभाव में आ पाएगी। भाजपा ने जमीन की अंधाधुंध खरीद-फरोख्त का रास्ता खोल दिया, भवन निर्माण के पैसे को अन्यत्र खर्च कर दिया। अब यही कारण है कि जब से भाजपा की सरकार आई एक ईंट भी भराड़ीसैंण व गैरसैंण में निर्माण के लिए नहींं लगी। इसीलिए मैं कहता हूंँ, “तीन तिगाड़ा-काम बिगाड़ा”
अब उत्तराखंड में भाजपा, नहीं आएगी दोबारा”।
इंतजार करिए अपने मतदान के दिन 14 फरवरी का।
“जय हिंद, जय उत्तराखंड-जय भराड़ीसैंण”।।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *