उत्तराखंड में हरक की बीजेपी से छुट्टी पर कोई खुश हो या नहीं दिलीप रावत की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है, सुनिए क्या कहा दिलीप ने…
देहरादून : बीजेपी के लैंसडाउन से विधायक दिलीप रावत पिछले दिनों काफी परेशान थे क्योंकि हरक सिंह रावत ने उनकी सीट से अपनी पुत्र वधू के लिए टिकट की मांग की थी लग रहा था कि दिलीप का टिकट काटकर बीजेपी हरक की पुत्रवधू को दे देगी लेकिन हरक सिंह रावत को ना केवल बीजेपी ने टिकट देने से इनकार किया बल्कि अब तो पार्टी से भी बर्खास्त कर दिया है।
जिसके बाद से दिलीप रावत की तो मानो बांछें खिल गई हैं कल तक जिसके टिकट को लेकर असमंजस थी आज वह एकमात्र दावेदार रह गया है ऐसे में अबअब जबकि हरक सिंह भाजपा से आउट हो चुके हैं तो लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने खुलकर हरक के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है। सोमवार को भाजपा मुख्यालय में दिलीप ने सीधे हरक के परिवार पर हमला किया।